
Rishabh Pant Road Accident: क्रिकेट जगत को 'जख्म' दे गया 2022, पहले वॉर्न-साइमंड्स ने छोड़ी दुनिया, अब पंत के साथ दर्दनाक हादसा
AajTak
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत की कार का एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ. देखा जाए तो साल 2022 क्रिकेट जगत को काफी जख्म देकर जा रहा है. इस साल शेन वॉर्न और एड्रंयू साइमंड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी असमय ही दुनिया को अलविदा कह गए.
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़के में घायल हो गए. पंत की कार का एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ. 25 साल के ऋषभ पंत फिलहाल देहरानदून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस हादसे के चलते पंत के सिर और पैर में काफी चोट आई है. वैसे अच्छी बात यह है कि एमआरआई स्कैन में दिमाग और रीढ़ की हड्डी नॉर्मल है.
ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे ने टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ा दी है क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की काफी अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज में यदि भारतीय टीम तीन मैच जीतने में सफल रहती है तो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल उसकी जगह पक्की हो जाएगी. अब हादसे के बाद ऋषभ भाग का टेस्ट सीरीज में भाग लेना असंभवा सा है क्योंकि लिगामेंट इंजरी को ठीक होने में 3-6 महीने तक लग जाते हैं.
क्लिक करें- मां के लिए सरप्राइज, कार की भयंकर टक्कर... ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की पूरी कहानी
देखा जाए तो खत्म होने जा रहा साल 2022 क्रिकेट जगत को काफी जख्म देकर जा रहा है. इस साल शेन वॉर्न और एड्रंयू साइमंड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी असमय ही दुनिया को अलविदा कह गए. वहीं अब ऋषभ पंत के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे ने फैन्स के दिलों को काफी चोट पहुंचाया है. भारतीय फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ऋषभ पंत जल्द ही फिट होकर मैदान पर लौटेंगे और विपक्षी गेंदबाजों को बैखौफ अंदाज में धुनाई करेंगे.
शेन वॉर्न को आया था हार्ट अटैक
महान स्पिनर शेन वॉर्न की बात करें तो उनका चार मार्च को थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया था. 52 वर्षीय शेन वॉर्न अपने विला में अचेत अवस्था में मिले थे और उन्हें हार्ट अटैक आया था. बाद में अस्पताल ले जाते समय वह दुनिया को छोड़ चले थे. वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. इसके अलावा वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल में 293 विकेट चटकाए थे. वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2008 में चैम्पियन बनी थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.