
Rishabh Pant Road Accident: कप्तान पंत का एक्सीडेंट... अनिश्चितताओं के भंवर में फंसी दिल्ली कैपिटल्स, कौन संभालेगा कमान?
AajTak
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद ऋषभ पंत के अगले कुछ महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है. अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हुए तो दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबत काफी बढ़ जाएगी क्योंकि वह फिलहाल टीम के कप्तान हैं. दिल्ली की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कप्तानी करने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 25 साल के पंत की मर्सिडीज कार उत्तराखंड में एक डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद मर्सिडीज कार में आग लग गई. ऋषभ पंत किसी तरह कार से बाहर निकल पाए. खौफनाक हादसे के बाद ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान
इस हादसे के बाद पंत के 3-6 महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है. ऐसे में पंत ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल जैसे इवेंट्स से बाहर रहने की संभावना है. अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हुए तो दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबत काफी बढ़ जाएगी क्योंकि पंत फिलहाल इस टीम के कप्तान हैं. पंत के बाहर होने की स्थिति में टीम को पहले कप्तान खोजना होगा. दिल्ली की टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कप्तानी करने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में...
क्लिक करें- ऋषभ पंत पर बनेगा ओवर स्पीडिंग का केस? DGP ने दिए एक्सीडेंट के बड़े अपडेट्स
डेविड वार्नर: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को आईपीएल में पहले भी कप्तानी का अनुभव रहा है. वॉर्नर के नेतृत्व में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था. वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में होने के संकेत दिए थे. फैन्स को हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर दिल्ली की कप्तानी करते हुए दिखें.
पृथ्वी शॉ: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के लिए एक और योग्य विकल्प हैं. पृथ्वी शॉ को कप्तानी का भी अनुभव हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. 23 साल के पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स इस युवा खिलाड़ी पर भी भरोसा कर सकती है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.