
Rishabh Pant IND vs WI T20 Match: ऋषभ पंत ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
AajTak
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में जमकर बल्ला चला है. यही वजह भी है कि अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं.
Rishabh Pant IND vs WI T20 Match: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में जमकर बल्ला चला है. यही वजह भी है कि अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. दरअसल, पंत के पास इस कैलेंडर ईयर में अपने हजार रन पूरे करने का मौका है.
पंत ने इस साल अब तक 23 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 44.90 की औसत से 988 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने भारतीयों में सबसे ज्यादा 3 शतक भी लगाए हैं. यदि आज विंडीज के खिलाफ पंत 12 रन बनाते हैं, तो वह इस साल एक हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन जाएंगे.
इंडिया-विंडीज के बीच आज टी20 मैच
बता दें कि ऋषभ पंत इस समय टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. यहां भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इस सीरीज का पहला मैच आज (29 जुलाई) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में ही खेला जाएगा. हाल ही में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज में पंत को आराम दिया गया था.
कोहली इस साल 500 रन भी पूरे नहीं कर सके
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ढाई साल से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके हैं. अब वह बड़े स्कोर के लिए भी जूझ रहे हैं. कोहली ने इस साल अब तक अपने 500 रन भी पूरे नहीं किए हैं. जबकि पंत के बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने 866 रन बनाए हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.