![Rishabh Pant, Ind Vs Wi T20: विंडीज प्लेयर बुलेट की रफ्तार से मार रहा था शॉट, पंत बोले- मैं थोड़ा खुश भी था](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/powell_pant-sixteen_nine.jpg)
Rishabh Pant, Ind Vs Wi T20: विंडीज प्लेयर बुलेट की रफ्तार से मार रहा था शॉट, पंत बोले- मैं थोड़ा खुश भी था
AajTak
वेस्टइंडीज़ के रॉवमैन पावेल ने जिस रफ्तार से शॉट मारे, उन्हें देखकर हर कोई हैरान था. आईपीएल में पावेल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे, जिसके कप्तान ऋषभ पंत ही हैं.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज़ भी जीत ली है. वेस्टइंडीज़ की ओर से रॉवमैन पावेल ने बीते दिन जिस तरह की पारी खेली, उसने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया. खास बात ये है कि टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत इस प्लेयर की पारी से खुश भी नज़र आए. मैच खत्म होने के बाद जब ऋषभ पंत से सवाल हुआ कि आप विकेट के पीछे से रॉवमैन पावेल के शॉट देख रहे थे, आपको क्या लगता है कितनी तेज़ी से वह शॉट मार रहे थे. इसपर ऋषभ पंत ने कहा कि वह बुलेट रफ्तार से शॉट मार रहे थे, ये देखकर मैं थोड़ा खुश भी था क्योंकि वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे. ऋषभ पंत ने कहा कि लेकिन जबतक आप भारत के लिए खेलेंगे, आपको हर मैच जीतने के लिए जाना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.