
Rishabh Pant Dropped Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत बाहर क्यों? रोहित शर्मा के फैसले पर भड़के फैन्स, गौतम गंभीर ने भी पूछे सवाल
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली. रोहित शर्मा के इस फैसले से हर कोई हैरान दिखा. उनकी जगह दिनेश कार्तिक को खिलाया गया और वही टीम इंडिया के विकेटकीपर बने. टी-20 फॉर्मेट में फेल हुए ऋषभ पंत का टीम से बाहर होना एक बड़ा झटका है.
एशिया कप-2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं. रविवार को दोनों के बीच दुबई में जंग हुई तो टीम इंडिया ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, लेकिन जब उन्होंने प्लेइंग-11 का ऐलान किया तब हर कोई हैरान हो गया. क्योंकि विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. पिछले एक-दो साल में ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, उसके बावजूद टी-20 टीम में उन्हें जगह ना मिलना हर किसी को हैरान कर गया. टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने जब यह फैसला लिया, तब फैन्स भी सोशल मीडिया पर हैरान नज़र आए. कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप की कैसी तैयारी कर रही है, ऋषभ पंत बाहर करना किसका फैसला था. जबकि कुछ फैन्स ने सवाल उठाया कि आखिर दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत से ऊपर तवज्जो क्यों दी जा रही है, जबकि ऋषभ टीम का भविष्य हैं. सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि एक्सपर्ट्स ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा कि ऋषभ पंत को टीम से बाहर करना एक बड़ा फैसला है, वो भी तब जब आप टी-20 वर्ल्डकप के हिसाब से बैटिंग लाइनअप तैयार कर रहे हो. यह ये भी दर्शाता है कि कैसे टीम इंडिया दिनेश कार्तिक के फिनिशर रोल को भुनाना चाहती है.
Pant is not playing today pic.twitter.com/q0qgAO4oIs
With WC only few months away DK over pant is drastic move ?!
Rishabh pant not in the XI... Seriously... Why always he has to sacrifice? Not done... It will not be good for his confidence@vikrantgupta73@rawatrahul9#asksportstak
टीम इंडिया के पूर्व प्लेयर गौतम गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत का प्लेइंग-11 में ना होना चौंकाने वाला था, शायद उनको कोई दिक्कत होगी. वरना आप किसी तरह उनको बाहर नहीं कर सकते हैं. जबकि पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने अभी तक कोई चौंकाने वाला प्रदर्शन नहीं किया है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (12 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडे़जा ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ. जबकि विराट कोहली एक पायदान फिसले हैं.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खिताब जीतने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि 37 साल के रोहित शर्मा वनडे या ओवरऑल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया. पोंटिंग ने कहा कि लगता है कि रोहित अब तक 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को नहीं भूले हैं.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?