
Rishabh Pant DC Team Captain: ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के बाद धांसू वापसी... IPL में फिर करेंगे दिल्ली की कप्तानी
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. मगर उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने फैन्स को एक खुशखबरी दी है. फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी है.
Rishabh Pant DC Team Captain in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. मगर उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने फैन्स को एक खुशखबरी दी है. फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी है.
बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. वो अकेले कार चलाकर रूढ़की जा रहे थे. एक्सीडेंट में पंत को गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उनकी कई सारी सर्जरी हुई थीं.
पंत की गैरमौजूदगी में वॉर्नर को सौंपी थी कमान
कार एक्सीडेंट के बाद से ही पंत क्रिकेट से दूर थे. मगर अब वो फिट होकर मैदान पर लौटने के लिए बेताब हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2024 सीजन में पंत ही दोबारा कप्तानी करते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में पिछले सीजन तक कप्तानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को सौंपी गई थी. मगर अब जब पंत लौट आए हैं, तो उन्हें दोबारा कमान सौंप दी गई है. बता दें कि दिल्ली टीम ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है.
पंत ने 30 मैचों में की दिल्ली की कप्तानी

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.