Rishabh Pant Car Accident: ICU में ऋषभ पंत, मां भी अस्पताल में साथ, जानें स्टार क्रिकेटर का ताजा हेल्थ अपडेट
AajTak
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक ऋषभ पंत की हालत अभी स्थिर है और वह अब भी आईसीयू में हैं. ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई की पैनी नजरें बनी हुई हैं.
भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत आज (30 दिसंबर) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत की मर्सिडीज कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई. पंत किसी तरह कार से निकल पाने में कामयाब रहे. ऋषभ पंत को इस हादसे में सिर, पीठ और पैरों में चोट आईं और वह फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. अब पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
पंत की हालत स्थिर
अपडेट के मुताबिक 25 साल के ऋषभ पंत आईसीयू में हैं लेकिन वह बिल्कुल ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ऋषभ की सेहत के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. हॉस्पिटल के मुताबिक ऋषभ का इलाज अच्छा चल रहा है और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने का फिलहाल कोई सवाल नहीं है. ऋषभ की मां भी यहां हैं और वह इलाज से संतुष्ट है. दिल्ली का मैक्स हेड ऑफिस पंत की मां, डॉक्टरों और बीसीसीआई के संपर्क में है.
बीसीसीआई की हैं पैनी नजरें
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'ऋषभ पंत की हालत स्थिर हैं और हमें उनके स्वास्थ्य की प्रगति पर कड़ी नजरें बनाए हुए हैं. हम डॉक्टरों की टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं. फिलहाल हमें नहीं लगता कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है. उनकी प्रगति देखेंगे और डॉक्टर कोई भी निर्णय लेने से पहले सलाह देंगे.'
क्लिक करें- शिखर धवन की कही बात मान लेते ऋषभ पंत... तो नहीं हो पाता ऐसा हादसा! Video
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.