
Rishabh Pant Accident: पीएम मोदी और विराट कोहली को भी सताई ऋषभ पंत की चिंता, ट्वीट में कही ये बात
AajTak
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए. ऋषभ पंत फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं. 25 साल के पंत के जल्द स्वस्थ होने की हर कोई प्रार्थना कर रहा है. पंत को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट किया है.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पंत मर्सिडीज कार ड्राइव करके रूड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे जब उनके साथ यह हादसा हुआ. 25 साल के ऋषभ पंत के अब काफी महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है.
ऋषभ पंत को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. मोदी ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने लिखा, 'जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.
Distressed by the accident of noted cricketer Rishabh Pant. I pray for his good health and well-being. @RishabhPant17
विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट किया. कोहली ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाएं पंत. आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई पंत के परिवार के संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है.' उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रार्थनाएं ऋषभ के लिए हैं. उम्मीद है कि वह जल्दी स्वस्थ होगा. हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे.'
Get well soon @RishabhPant17. Praying for your recovery. 🙏🏻

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.