Rinku Singh Priya Saroj Net Worth: प्रिया सरोज संग रिंकू सिंह लेंगे सात फेरे, जानिए दोनों की नेटवर्थ, क्रिकेटर की सैलरी 24 गुना बढ़ी!
AajTak
Rinku Singh Priya Saroj News: आज रिंकू सिंह बड़ा नाम है, करोड़ों में कमाई है. लेकिन इसके पीछे लंबा संघर्ष भी है. वहीं 26 साल की प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से सांसद हैं. वो पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में चुनकर आई हैं.
साल 2023 में एक IPL मैच के दौरान के अलीगढ़ के इस लड़के ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरे देश की जुबां पर उसका नाम चढ़ गया. ये नाम था- रिंकू सिंह. ऐसा नहीं है कि क्रिकेट में एक ओवर में पांच छक्के पहले कभी नहीं लगे हैं, लेकिन जिस नाजुक मोड़ पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पांच बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा वो अहम था.
दरअसल, रिंकू सिंह गरीबी से लड़कर क्रिकेट के मैदान तक पहुंचे हैं, और जुझारूपन भी नजर आता है. आज रिंकू सिंह बड़ा नाम है, लेकिन इसके पीछे लंबा संघर्ष भी है. अब खबर है कि रिंकू सिंह जल्द शादी करने वाले हैं. जिसके साथ रिंकू सिंह की शादी होने वाली है वो भी बड़ा नाम है. खबर है कि स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से शादी होने वाली है, दोनों का रोका हो गया है, यानी एक तरह से रिश्ता पक्का हो गया है.
26 साल की प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से सांसद हैं. वो पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में चुनकर आई हैं. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के बडे़ नेता हैं. वो तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं, फिलहाल केराकत सीट से सपा के विधायक हैं.
प्रिया सरोज की संपत्ति (Priya Saroj Net Worth)
अगर प्रिया सरोज के चुनावी हलफनामे पर नजर डालें तो उनके पास न कोई अपना घर है, और न ही उनके नाम पर कोई कार है. ज्वेलरी के नाम पर PRIYA SAROJ के पास केवल 5 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले करीब 32 हजार रुपये आंकी गई थी. प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी हलफमाने में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति 11,25,719 रुपये की है. जिसमें से 10,10,000 रुपये यूनियन बैंक में डिपॉजिट है.
प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री हासिल की.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 82.16 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार), 16 जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.