
Ravindra Jadeja IND vs WI: रवींद्र जडेजा क्यों नहीं खेले पहला वनडे मैच? BCCI ने जारी किया ये बयान
AajTak
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा विंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. मुकाबले की बात करें तो मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें-
जडेजा दो मैचों से हुए आउट
सीरीज की शुरूआत से पहले ही भारत को जबरदस्त झटका लगा. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते पहले दो मुकाबले से बाहर हो गए. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जडेजा इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का पार्ट थे जहां उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया था.
बीसीसीआई ने लिखा, 'टीम इंडिया के ऑलराउंड खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लग गई है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उनके भाग लेने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा.'
कप्तान धवन ने टॉस के समय कहा, 'मैं टीम का मार्गदर्शन करना पसंद करता हूं, मुझे सही निर्णय लेना अच्छा लगेगा लेकिन यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि प्रोसेस सही हो. यह अच्छी बात है कि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के कारण देश में इतनी प्रतिभा है. लड़कों को काफी एक्सपोजर मिला है और यह सभी के लिए अपनी काबिलियत दिखाने का एक शानदार मौका है. सूर्या, श्रेयस, संजू सभी काफी अच्छे हैं - यहाँ तक कि मैं भी. विदेशों में बहुत सारे प्रशंसक हमारा समर्थन करने के लिए आते हैं. हम हमेशा यहां कैरेबियन में खेलना पसंद करते हैं.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.