
Ravindra Jadeja IND vs AUS Series: रवींद्र जडेजा ने दिखाया भौकाल, टेस्ट सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को छूटेगा पसीना
AajTak
चोट के बाद वापसी कर रहे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है. इससे पहले ही उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर ली है. सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ 8 विकेट झटके...
Ravindra Jadeja IND vs AUS Series: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद दमदार वापसी की है. घुटने में चोट के कारण जडेजा करीब पांच महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. मगर अब वह ठीक होकर लौटे हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर शुरुआती दो मुकाबलों के लिए पहले ही स्क्वॉड घोषित कर दी है. जिसमें जडेजा को भी शामिल किया गया है. मगर जडेजा ने इस सीरीज से पहले रणजी मैच खेलना पसंद किया, ताकि पुरानी फॉर्म वापस हासिल कर सकें.
जडेजा ने मैच में झटके 8 विकेट
जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर अपना भौकाल दिखाया. स्पिन ऑलराउंडर जडेजा सौराष्ट्र टीम के कप्तान हैं. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में एक विकेट लिया, लेकिन दूसरी पारी में 53 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रदर्शन को देखेगी, जो उनका भी पसीना छूट जाएगा.
जडेजा ने रणजी मैच की पहली पारी में 15 रन बनाए. मैच में सौराष्ट्र टीम को 266 रनों का टारगेट मिला है. इसके जवाब में टीम ने मैच के तीसरे दिन 1 विकेट गंवाकर 4 रन बना दिए. अब आखिरी दिन 262 रनों की जरूरत है और जडेजा की दूसरी पारी में बैटिंग आना बाकी है.
Super treat to fans watching the fantastic bowling by Jaddu 👏 Picked wicket in first over#Anbuden #Jadeja @imjadeja ⚡ pic.twitter.com/I4C2TVViva

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.