Ravindra Jadeja: 'सर' जडेजा ही ऑलराउंडर नंबर-1, बल्ले ने बदल दिया पूरा गेम, जानें कैसे सबको पीछे छोड़ा
AajTak
रवींद्र जडेजा का खेल पिछले कुछ साल में काफी बदल गया है, यही वजह है कि वह नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं. बल्ले से फॉर्म में आने के बाद रवींद्र जडेजा ने कई कमाल की पारियां खेली हैं जो उन्हें ऑलराउंडर की रेस में सबसे आगे खड़ा करती हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के रवींद्र जडेजा का कोई तोड़ नहीं ढूंढ पाई. साल 2017 में भी ऐसा ही हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जडेजा ने 25 विकेट हासिल किए थे. लेकिन इन पांच साल में काफी कुछ बदल गया है, क्योंकि रवींद्र जडेजा तब एक ऐसे खिलाड़ी थे जो बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते थे. लेकिन साल 2023 में यह नज़रिया बदला है और वह परफेक्ट ऑलराउंडर उभरकर आए हैं. ऑलराउंडर नंबर-1 रवींद्र जडेजा... आईसीसी की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा इस वक्त टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं, उनको टक्कर देने वाला कोई नहीं है. खास बात यह है कि रविचंद्रन अश्विन ही रैंकिंग में उनका मुकाबला करते नज़र आते हैं. रवींद्र जडेजा को लेकर लगातार यह कहा जाता रहा था कि वह बल्लेबाजी में बड़ा योगदान दे सकते हैं, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनके नाम तिहरे शतक भी हैं, ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनसे बड़ी पारी की उम्मीदें रहती थीं.बल्ले से निकली आग ने बदल दिया खेल... साल 2018 से अगर आंकड़ों को देखें तो रवींद्र जडेजा ने बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. 1 जनवरी 2018 से अभी तक रवींद्र जडेजा ने 27 टेस्ट की 39 पारियों में 1443 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 46.54 का रहा है. इस दौरान जडेजा ने 3 शतक जमाए हैं, जिसमें 175 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है.
क्लिक करें: बुरे फंसे कंगारू! तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 कैसे तैयार करेगा ऑस्ट्रेलिया? घर से बुलाने पड़े खिलाड़ी अगर औसत के हिसाब से देखें तो रवींद्र जडेजा भारत के इस दौरान चौथे सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं, टॉप-3 में वाशिंगटन सुंदर, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर रहे हैं. हालांकि, रोहित और जडेजा ही इस दौरान 1000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. यानी औसत के हिसाब से रवींद्र जडेजा भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज कहे जा सकते हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान 50 की औसत से 1919 रन बनाए हैं.
बॉलिंग में भी कम नहीं... अगर बॉलिंग को देखें तो रवींद्र जडेजा 1 जनवरी 2018 से अभी तक करीब 100 विकेट झटक चुके हैं. इस कार्यकाल में रविचंद्रन अश्विन ने 35 मैच में 159 विकेट निकाले हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने 27 मैच में 94 विकेट निकाले हैं. रवींद्र जडेजा का औसत 24 का रहा है, जो काफी बेहतरीन कहा जा सकता है. रवींद्र जडेजा बनाम बेन स्टोक्स रवींद्र जडेजा की तुलना अगर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से की जाए, जिन्हें मौजूदा वक्त के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक माना जाता है. तो 1 जनवरी 2018 से अभी तक बेन स्टोक्स ने 51 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 3223 रन हैं और बल्लेबाजी औसत 36 का रहा है. वहीं, बॉलिंग में भी बेन स्टोक्स 99 विकेट ले चुके हैं और उनका औसत 30 का रहा है. औसत के मामले में रवींद्र जडेजा बेन स्टोक्स से भी काफी बेहतर हैं, साथ ही बेन स्टोक्स ने उनसे अधिक मैच खेले हैं. और वह बल्लेबाजी में भी काफी ऊपर आते हैं, जबकि जडेजा छठे, सातवें या कभी आठवें नंबर पर भी बल्लेबाजी करते हैं.
क्लिक करें: रॉकस्टार रवींद्र जडेजा: 10 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं निकाल पाया तोड़, कैसे चोट से लौटकर पलट दी सीरीज़
रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर
62 टेस्ट, 2619 रन, 36.88 औसत, 3 शतक, 18 अर्धशतक 259 विकेट, 23.82 औसत, पारी में 5 विकेट 12 बार, मैच में 10 विकेट 2 बार
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.