Ravindra Jadeja: 'सब बढ़िया है...', रिटेन होने के बाद जडेजा ने शेयर की धोनी संग थ्रोबैक फोटो
AajTak
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने रवींद्र जडेजा को रिटेन करने का फैसला किया है. सीएसके द्वारा रिटेन करने के बाद जडेजा ने धोनी के साथ वाली तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में जडेजा धोनी के सामने सिर झुकाते नजर आ रहे हैं. जडेजा ने यह भी कहा कि अब सब कुछ ठीक है और वह नई शुरुआत करना चाहते हैं.
आईपीएल 2023 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की ही छुट्टी कर दी. वैसे सीएसके फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिटेन कर लिया है.
सीएसके द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रवींद्र जडेजा का भी बयान आया है. जडेजा ने धोनी के साथ वाली फोटो ट्वीट कर कहा, 'सब बढ़िया है'. जडेजा ने इसके साथ ही #Restart का भी प्रयोग किया. शेयर की गई इस थ्रोबैक फोटो में जडेजा धोनी के सामने सिर झुकाते नजर आ रहे हैं. जडेजा के रिटेन होने के साथ ही सीएसके और इस स्टार के बीच चला रहा कथित विवाद अब समाप्त हो गया है. कहा जा रहा है कि टीम के कप्तान धोनी ने जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच कड़वाहट दूर करने में बड़ी भूमिका निभाई.
Everything is fine💛 #RESTART pic.twitter.com/KRrAHQJbaz
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2022 काफी निराशाजनक रहा था. उस सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को कप्तान भी बनाया था, लेकिन जडेजा कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद एमएस धोनी को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी. बाद में जडेजा चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे.
साल 2012 से सीएसके का पार्ट हैं जडेजा
आईपीएल 2022 के बाद से ही मीडिया में लगातार सीएसके मैनेजमेंट और रवींद्र जडेजा के बीच कथित मतभेद की खबरें आ रही थीं. जडेजा ने भी सीएसके जुड़े कई पोस्ट डिलीट कर दिए थे, जिसके बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं कि जडेजा सीएसके से अलग हो जाएंगे, लेकिन अब मसला पूरी तरह हल हो चुका है.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.