
Ravindra Jadeja: 'सब बढ़िया है...', रिटेन होने के बाद जडेजा ने शेयर की धोनी संग थ्रोबैक फोटो
AajTak
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने रवींद्र जडेजा को रिटेन करने का फैसला किया है. सीएसके द्वारा रिटेन करने के बाद जडेजा ने धोनी के साथ वाली तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में जडेजा धोनी के सामने सिर झुकाते नजर आ रहे हैं. जडेजा ने यह भी कहा कि अब सब कुछ ठीक है और वह नई शुरुआत करना चाहते हैं.
आईपीएल 2023 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की ही छुट्टी कर दी. वैसे सीएसके फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिटेन कर लिया है.
सीएसके द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रवींद्र जडेजा का भी बयान आया है. जडेजा ने धोनी के साथ वाली फोटो ट्वीट कर कहा, 'सब बढ़िया है'. जडेजा ने इसके साथ ही #Restart का भी प्रयोग किया. शेयर की गई इस थ्रोबैक फोटो में जडेजा धोनी के सामने सिर झुकाते नजर आ रहे हैं. जडेजा के रिटेन होने के साथ ही सीएसके और इस स्टार के बीच चला रहा कथित विवाद अब समाप्त हो गया है. कहा जा रहा है कि टीम के कप्तान धोनी ने जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच कड़वाहट दूर करने में बड़ी भूमिका निभाई.
Everything is fine💛 #RESTART pic.twitter.com/KRrAHQJbaz
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2022 काफी निराशाजनक रहा था. उस सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को कप्तान भी बनाया था, लेकिन जडेजा कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद एमएस धोनी को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी. बाद में जडेजा चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे.
साल 2012 से सीएसके का पार्ट हैं जडेजा
आईपीएल 2022 के बाद से ही मीडिया में लगातार सीएसके मैनेजमेंट और रवींद्र जडेजा के बीच कथित मतभेद की खबरें आ रही थीं. जडेजा ने भी सीएसके जुड़े कई पोस्ट डिलीट कर दिए थे, जिसके बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं कि जडेजा सीएसके से अलग हो जाएंगे, लेकिन अब मसला पूरी तरह हल हो चुका है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.