
Ravi Shastri: 'रणजी ट्रॉफी के बिना भारतीय क्रिकेट रीढ़विहीन,' टूर्नामेेंट के समर्थन में उतरे रवि शास्त्री
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है कि रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के लिए रीढ़ की तरह है और जब आप इसे इग्नोर करना शुरू कर देंगे तब भारतीय क्रिकेट रीढ़विहीन हो जाएगा.
कोविड-19 की वजह से BCCI पिछले साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं कर पाया था. इस साल भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन अधर में लटका नजर आ रहा था. गुरुवार को BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने जानकारी दी कि बोर्ड इस साल रणजी ट्रॉफी के सीजन का आयोजन करने का पूरा मन बना चुका है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी ट्वीट के जरिए रणजी ट्रॉफी की अहमियत को देखते हुए इसके आयोजन की मांग की है. The Ranji Trophy is the backbone of Indian cricket. The moment you start ignoring it our cricket will be SPINELESS!

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.