
Ravi Kumar, Under-19 World Cup: CRPF जवान के बेटे हैं फाइनल में सनसनी मचाने वाले रवि कुमार, UP से कनेक्शन
AajTak
अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार ने सनसनी मचा दी है. फाइनल में भी इंग्लैंड को शुरुआती झटके देने के बाद रवि कुमार ने टीम इंडिया को बढ़त दिलवाई.
Ravi Kumar, Under-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ हुई. इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारा और पहले बॉलिंग की. इंग्लैंड के लिए पहले बल्लेबाजी का फैसला काफी शानदार नहीं रहा, क्योंकि टीम इंडिया की यंग गन रवि कुमार ने तूफानी स्पेल डालते हुए अंग्रेज़ों को झटके दिए. रवि कुमार ने इस अंडर-19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया है. फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ रवि कुमार ने शुरुआती स्पेल में दो झटके दिए और कप्तान टॉम प्रेस्ट, जैकब बेथल को पवेलियन वापस लौटाया.अंडर-19 वर्ल्डकप में रवि कुमार बनाम बांग्लादेश- 14 रन देकर 3 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया – 37 रन देकर 3 विकेट बनाम आयरलैंड – 11 रन देकर 1 विकेटCRPF जवान के बेटे हैं रवि कुमार बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज रवि कुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैं, लेकिन वह पश्चिम बंगाल में रहते हैं. अंडर-19 टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से हाल ही में रवि कुमार का चयन बंगाल की रणजी टीम में भी हुआ है. रवि कुमार के पिता एक सीआरपीएफ जवान हैं, जो इस वक्त असम में तैनात हैं. रवि कुमार भी टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी की तरह ही हैं, जिनका नाता तो उत्तर प्रदेश से है लेकिन वह क्रिकेट पश्चिम बंगाल के लिए खेलते हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.