Ratan Tata Birthday: रतन टाटा जैसा कोई नहीं... आप कितना जानते हैं उन्हें , क्या पता है उनके बदले की ये कहानी?
AajTak
Ratan Tata का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. वह टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते नवल टाटा के बेटे हैं. उनके नेतृत्व में Tata Group ने बुलंदियों को छुआ था. इसी साल बीते 9 अक्टूबर 2024 को उनका निधन हुआ था.
रतन टाटा (Ratan Tata) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हर देशवासी के दिल में एक दरियादिल इंसान और एक सफल बिजनेसमैन के तौर वे बसे हुए हैं. वे आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. आखिर उनकी शख्सियत ही ऐसी थी, सादगी से भरा जीवन जीने वाले दिवंगत रतन टाटा अपने समूह से जुड़े छोटे से हर छोटे-बड़े कर्मचारी को भी अपना परिवार मानते थे और उनका ख्याल रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते, इसके कई उदाहरण हैं. लेकिन, क्या आप उनके बदले की एक कहानी जानते हैं, जो बेहद ही दिलचस्प है और एक मिसाल है. आइए जानके हैं उसके बारे में...
रतन टाटा के नेतृत्व में बुलंदियों पर कारोबार दिवंगत रतन टाटा (Ratan Tata) के नेतृत्व में टाटा ग्रुप (Tata Group) ने बुलंदियों को छुआ. आजादी से पहले शुरू हुई कंपनियों में टाटा समूह का नाम सबसे ऊपर आता है. देश को नमक से लेकर लग्जरी कार तक बनाकर देने वाले इस बड़े ग्रुप का कारोबार 1868 में शुरू हुआ था और आज आईटी सेक्टर (IT Sector) की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस (TCS), मेटल सेक्टर में टाटा स्टील (Tata Steel), ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के साथ इंडियन होटल कंपनी (Indian Hotel Company) इस समूह का हिस्सा है.
इसके अलावा एअर इंडिया (Air India) के जरिए जहां टाटा समूह एविएशन सेक्टर में बड़ा नाम है, तो वाहनों के मामले में जैगुआर (Jaguar) और लैंड रोवर (Land Rover) ब्रांड भी टाटा के हैं. जमशेदजी टाटा द्वारा 1903 में इंडियन होटल्स कंपनी की स्थापना की गई थी. मुंबई में ताजमहल पैलेस (Taj Hotel Mumbai) आज देश की पहचान बन चुका है.
कर्मचारी बनकर अपनी ही कंपनी में काम देश के इतने बड़े कारोबारी समूह की कमान संभालने से पहले रतन टाटा (Ratan Tata) ने एक कर्मचारी के रूप में 70 के दशक में अपनी ही कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel), जमशेदपुर में काम किया था. इस दौरान उन्होंने कारोबार की बारीकियों को अच्छे से समझा और फिर बिजनेस की कमान संभालकर अपनी मेहनत और काबिलियत की दम पर घरेलू कारोबार को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया. रतन टाटा की शख्सियत का अंदाजा कुछ बातों से लगाया जा सकता है...
काम को पूजा मानते थे रतन टाटा : दिवंगत बिजनेसमैन Ratan Tata के लिए काम करने का मतबल पूजा था. उनका कहना था कि काम तभी बेहतर होगा, जब आप उसकी इज्जत करेंगे.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.