
Rashid Khan, IND vs AFG Series: अफगानिस्तान को तगड़ा झटका... भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए राशिद खान
AajTak
भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. दोनों टीमों के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. मगर सीरीज के आगाज से पहले ही अफगान टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.
Rashid Khan, IND vs AFG Series: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मगर इस मुकाबले से पहले ही अफगान टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.
टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. पहले माना जा रहा था कि राशिद आखिरी दो मैच में खेल सकते हैं. मगर अब ऐसा नहीं है. राशिद पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह बात अफगान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने खुद बताई है.
पूरी सीरीज में राशिद को मिस करेगी टीम
मोहाली टी20 मुकाबले से पहले जादरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वो (राशिद) पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन टीम के साथ यात्रा जरूर करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द फिट हों. वो डॉक्टर के साथ रहकर रिहैब कर रहे हैं और हम उन्हें पूरी सीरीज में मिस करेंगे.'
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.