Ranveer Singh-Deepika Padukone ने पूजा के साथ किया नए घर में गृह प्रवेश, देखिए तस्वीरें
AajTak
कुछ महीने पहले खबर आई थी कि रणवीर और दीपिका ने एक नया शानदार घर खरीदा है. आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस पावर कपल ने इस नए घर में कदम रखा है. रणवीर ने सोशल मीडिया पर नए घर में पूजा और गृह प्रवेश की तस्वीरें शेयर की हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये घर अपने आप में आलीशान की परिभाषा है.
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अब अपने नए घर में कदम रख लिया है. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर इस नए घर में पूजा और गृह प्रवेश की तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर कीं.
पहली तस्वीर में रणवीर और दीपिका दोनों सफेद कपड़ों में बैठे हवन करते नजर आ रहे हैं. दोनों के सामने उनके पूर्वजों की तस्वीरें रखी हैं. रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कई तस्वीरें शेयर कीं जो पूजा-हवन के अलग-अलग समय की हैं. तस्वीरों में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. हालांकि, किसी भी फोटो में सामने से दोनों का चेहरा नहीं नजर आ रहा है. एक फोटो में दोनों अपने हाटों से नए घर का दरवाजा खोलते हुए भी नजर आ रहे हैं.
रणवीर ने शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों के साथ रणवीर ने कोई कैप्शन नहीं लिखा लेकिन साथ में एक घर और बुरी नजर वाला इमोजी लगाया. पिछले महीने खबर आई थी कि रणवीर-दीपिका ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है जिसकी कीमत 119 करोड़ है. हालांकि, ये नहीं कहा जा सकता कि ये कपल जिस घर में गृह प्रवेश कर रहा है ये वही घर है.
जुलाई में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर और उनके पिता की कम्पनी ने एक अंडर-कंस्ट्रक्शन हाउसिंग सोसाइटी में एक आलिशान अपार्टमेन्ट खरीदा है जो बिल्डिंग के 16 से 19 फ्लोर तक फैला है.
शाहरुख-सलमान के पड़ोसी
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.