Ranji Trophy, Delhi: ईशांत नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, यश धुल को मिली दिल्ली टीम में जगह
AajTak
दिल्ली ने 17 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली की टीम की कमान प्रदीप सांगवान संभालेंगे और इस टीम अंजर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल को जगह मिली है,
भारत की अंडर-19 विश्व कप की विजेता टीम के कप्तान यश धुल को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम में शामिल किया गया, तो वहीं भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 17 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध करार दिया है. ईशांत के इस फैसले से टीम इंडिया की भविष्य की रणनीति साफ नजर आने लगी है. टीम इंडिया टेस्ट में भी युवा खिलाड़ियों के साथ उतरने का मन बना चुकी है. pic.twitter.com/ugxcD898vV
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.