
Ranji Trophy 2022-23: संजू सैमसन-रियान पराग हिट, लेकिन ये हुए फ्लॉप, रणजी ट्रॉफी के पहले दिन स्टार प्लेयर्स का कैसा हाल
AajTak
रणजी ट्रॉफी के पहले दिन यानी मंगलवार को 19 मैच शुरू हुए हैं. इसमें भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू, पराग, पाटीदार, रिंकू सिंह, कर्ण शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है. जबकि मयंक, पृथ्वी शॉ और हनुमा समेत कई स्टार प्लेयर पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. जानिए सभी का प्रदर्शन....
Ranji Trophy 2022-23: भारतीय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू हो गया है. इसका आगाज 13 दिसंबर को हुआ. इस पांच दिवसीय फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट के पहले दिन 38 टीमों के बीच 19 मैच शुरू हुए हैं. इसमें भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, रियान पराग, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, कर्ण शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है.
जबकि इनके अलावा कई ऐसे भी स्टार खिलाड़ी रहे हैं, जिनका पहले दिन कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. इन फ्लॉप प्लेयर्स की लिस्ट में मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, विजय शंकर, यश धुल, नीतीश राणा और ईशांत शर्मा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है.
पहले दिन प्रभसिमरन ने जमा दिया दोहरा शतक
पहले दिन पंजाब टीम के प्रभसिमरन सिंह का सबसे ज्यादा जलवा रहा, जिन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक जमाया. इसके बदौलत पहले दिन पंजाब टीम ने 3 विकेट पर 363 रन जड़ दिए. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मध्यप्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने 123 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. एमपी की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 251 रन बनाए.
जबकि केरल टीम के स्टार प्लेयर संजू सैमसन भी किसी मामले में पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी 108 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जमाए. मैच में झारखंड के खिलाफ केरल टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन 6 विकेट पर 276 रन बनाए.
हिट खिलाड़ियों का जलवा

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.