Rakesh Jhunjhunwala की Akasa Air कराएगी सस्ती हवाई यात्रा, देखें कब से होगी शुरु
AajTak
Akasa Air: Indian share market king Rakesh Jhunjhunwala जल्द ही नई low-cost airline शुरू करने वाले हैं. Rakesh Jhunjhunwala की Akasa airline ने बताया कि global aerospace company Boeing को 72 Max 737 airplanes का ऑर्डर दिया गया है. SNV Aviation Private Limited brand Akasa Air नाम से उड़ान भरेगा. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि इस deal के तहत 72 flights की कीमत करीब 9 अरब डॉलर है. Akasa Air के order में 737 Max family के दो variants plane शामिल हैं, जिनमें 737-8 और high capacity वाले 737-8-200 शामिल है. Akasa Air के CEO Vinay Dube ने 72 airplanes के order के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कम लागत में बेहतर विमान मिलने से हमारा low-cost airline चलाने का उद्देश्य पूरा होगा. इसके अलावा बोइंग 737 MAX plane environment के भी अनुकूल है. उन्होंने कहा कि India world में सबसे तेजी से बढ़ते aviation markets में से एक है. India में civil aviation sector में तेज growth की संभावना है. Akasa airline का लक्ष्य लोगों को सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध कराना है. Akasa Air कंपनी के पास 737 max plane होने से वह Indian market में अपनी पकड़ तेजी से मजबूत करेगी. Rakesh Jhunjhunwala की Akasa airline को Ministry Of Civil Aviation से NOC यानि No Objection Certificate मिल चुका है. देखिए ये वीडियो.
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.