
Rahul Dravid Additional Bonus: टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन राहुल द्रविड़ की दरियादिली... ढाई करोड़ कर दिए कुर्बान
AajTak
Rahul Dravid Additional Bonus: भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कोचिंग में पिछले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने द्रविड़ को बतौर बोनस 5 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया था.
Rahul Dravid Additional Bonus: भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कोचिंग में पिछले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने द्रविड़ को बतौर बोनस 5 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया था.
इतनी ही राशि वर्ल्ड कप चैम्पियन बाकी भारतीय प्लेयर्स को भी दी गई है. मगर अब द्रविड़ ने दरियादिली दिखाते हुए उसमें से सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये ही लिए और बाकी रकम को लेने से मना कर दिया है.
बाकी कोचिंग स्टाफ के बराबर बोनस चाहिए
दरअसल, बाकी कोचिंग स्टाफ को 2.5-2.5 करोड़ रुपये ही दिए गए थे. ऐसे में 51 साल के द्रविड़ का मानना है कि या तो सभी को बराबर राशि दी जाए. या फिर उन्हें भी उतनी ही रकम मंजूर होगी, जितनी बाकियों को मिली है.
सूत्रों की मानें तो पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को भी बाकी सपोर्ट स्टाफ के बराबर ही बोनस चाहिए था. यही कारण है कि उन्होंने BCCI द्वारा दिए गए बोनस में से 2.5 करोड़ रुपये कुर्बान कर दिए हैं. बाकी स्टाफ में बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बैटिंग कोच विक्रम राठौर का नाम शामिल है.
BCCI ने 125 करोड़ रुपए इनाम का ऐलान किया

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.