
Rahul Chahar Wedding: टीम इंडिया के युवा स्टार राहुल चाहर की गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग, सामने आई PHOTOS
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने खरीदा है. 9 मार्च को गोवा में राहुल चाहर ने डेस्टिनेशन वेडिंग की है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
टीम इंडिया के युवा स्टार और पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) की 9 मार्च यानी आज शादी हो रही है. गोवा में राहुल चाहर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं, इस बीच उनकी हल्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. राहुल चाहर की शादी फैशन डिजाइनर ईशानी से हो रही हैं, जो लंबे वक्त से उनकी गर्लफ्रेंड हैं.
राहुल चाहर ने अपने Instagram पर हल्दी की तस्वीरें साझा की हैं, साथ ही उनके भाई दीपक चाहर, बहन माल्ती चाहर समेत अन्य लोगों ने भी फोटोज़ शेयर की हैं.
22 साल के राहुल चाहर की सगाई साल 2019 में ही हो गई थी. कोरोना के कारण शादी को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया था. 9 मार्च को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई, जिसके बाद 12 मार्च को रिसेप्शन होना है.
राहुल चाहर ने अभी तक भारत के लिए 6 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिनमें वह 7 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वह एक वनडे मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें 3 विकेट मिले थे. आईपीएल में साल 2017 में डेब्यू करने वाले राहुल चाहर ने पहले राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ काम किया, जिसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया था.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में राहुल चाहर को पंजाब किंग्स की टीम ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल में राहुल चाहर ने 42 मैच खेले हैं, इनमें वह 43 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2022 में अब राहुल चाहर पंजाब किंग्स टीम के साथ खेलेंगे.
राहुल चाहर के भाई दीपक चाहर भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और पिछले कुछ वक्त में उन्होंने अपनी जगह टीम में पक्की की है. हालांकि, पिछली सीरीज़ में ही दीपक चाहर को चोट लगी है, जिसकी वजह से वह आईपीएल के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.