
R Ashwin: टेस्ट चैम्पियनशिप में रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा शतक, लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों का परचम
AajTak
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं, इस लिस्ट में टॉप-10 गेंदबाजों में अश्विन के साथ दो और भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं.
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बार फिर से भारतीय विकेटों पर शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 12 विकेट झटककर कई नए मुकाम हासिल कर लिए हैं. अश्विन ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में 6 और बेंगलुरु में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में भी 6 विकेट हासिल किए. टीम इंडिया ने दोनों मुकाबलों को बड़े अंतर से जीता है.
अश्विन का शतक
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में 12 विकेट हासिल कर विश्व क्रिकेट के 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप (Test Championship) में भी अपना शतक पूरा कर लिया है. बेंगलुरु में अश्विन ने श्रीलंका के आखिरी बल्लेबाज विश्वा फर्नांडो को मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को 238 रनों से बड़ी जीत दिलाई और साथ ही टेस्ट चैंम्पियनशिप में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए. अश्विन यह मुकाम हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं, जिनके नाम 20 टेस्ट मुकाबलों में 93 विकेट हैं. अश्विन ने 21 टेस्ट मुकाबलों की 40 पारियों में 19.66 की औसत और 47 की स्ट्राइक रेट से 100 विकेट पूरे किए हैं.
अश्विन ने इस टूर्नामेंट में 4 बार पारी में 5 विकेट से ज्यादा हासिल किए हैं. कमिंस के पास भी पाकिस्तान दौरे में ही 100 विकेट पूरे करने का सुनहरा मौका होगा. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (83) और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी (80) मौजूद हैं.
बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लिस्ट में 19 टेस्ट में 74 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. मोहम्मद शमी 19 टेस्ट में 70 विकेटों के साथ सातवें नंबर पर हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.