Q4 Result: हिंडनबर्ग के खुलासों के 100 दिन बाद पलटी अडानी की इस कंपनी की किस्मत, 319% का मुनाफा
AajTak
Adani Green Q4 results: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने मार्च की तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़ा है. जनवरी में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी समूह की कंपनियों को जोरदार झटका दिया था.
अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) ने मार्च की तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. जबरदस्त रेवेन्यू के दम पर 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 319 फीसदी उछलकर 507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 121 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. Q4FY22 में अडानी ग्रीन की कुल इनकम 1,587 करोड़ रुपये की तुलना में Q4FY23 में 88 फीसदी बढ़कर 2,988 करोड़ रुपये हो गई है.
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
FY23 में फर्म ने रेवेन्यू, EBITDA और कैश प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि के चलते 5,538 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. शुक्रवार को बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.8 फीसदी बढ़कर 952 रुपये पर बंद हुए थे. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि हमारे मजबूत वित्तीय प्रदर्शन से प्रमाणित हमारे व्यापार मॉडल ने फ्लेक्सिबल प्रदर्शन किया है. हम ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में आगे हैं. हमने एफीसिएंसी, प्रदर्शन और कैपेसिटी ग्रोथ में नए इंडस्ट्रीज स्टैंडर्ड स्थापित किए हैं.
गौतम अडानी ने कहा कि हमने इस वर्ष 2,676 मेगावाट रिन्यूएबल एसेट में बड़े पैमाने पर ग्रीनफील्ड क्षमता जोड़ी है. इस उपलब्धि का श्रेय हमारी टीमों के अथक प्रयासों को जाता है. हमें गर्व है कि हम भारत में बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी अपनाने की दिशा में नेतृत्व करने में सक्षम हैं और देश को अपने सतत विकास लक्ष्यों के करीब ले जाने में मदद कर रहे हैं.
कंपनी ने किया अपना विस्तार
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2023 में एनर्जी की बिक्री 58 फीसदी बढ़कर 14,880 मिलियन यूनिट हो गई है, जो मुख्य रूप से ट्रोंग कैपेसिटी एडिशन, एनालिटिक्स से ऑपरेटेड ओएंडएम से उच्च संयंत्र उपलब्धता और नए रिन्यूएबल टेक्वनोलॉजी को स्थापित करने में सक्षम बनाती है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 23 में अपने ऑपरेशन बेड़े में 2,676 मेगावाट रिन्यूएबल कैपिसिटी को जोड़ा है.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.