PSL 2024 Final: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उड़ाया ICC का मजाक... PSL फाइनल के बाद लहराए फिलिस्तीनी झंडे
AajTak
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के फाइनल में शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की. उन्होंने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को शिकस्त दी. खिताब जीतने के बाद इस्लामाबाद टीम ने सरेआम ICC का मजाक बनाया और मैदान पर फिलिस्तीन झंडा लहराया...
PSL 2024 Final: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला सोमवार (18 मार्च) को कराची में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने आखिरी बॉल पर मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को हराकर खिताब अपने नाम किया. मगर फाइनल जीतने के बाद इस्लामाबाद टीम के खिलाड़ियों ने सरेआम ICC का मजाक बना दिया.
दरअसल, खिताब जीतने के बाद इस्लामाबाद टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर फिलिस्तीन झंडा लहराया और उसके साथ विक्ट्री लैप भी लिया. इस पूरे मामले के बाद विवाद खड़ा हो गया है और सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल होने लगे हैं.
आईसीसी ने इस तरह की चीजों पर लगाया बैन
बता दें कि कुछ महीनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. इसी को लेकर कई बार पाकिस्तान समेत कुछ देशों के खिलाड़ियों और फैन्स ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है. मैदान पर उनका झंडा लहराया या पोस्टर भी लगाया है. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इन पोस्टर्स, बैनर्स और प्लेकार्ड्स पर सख्त रवैया अपनाते हुए बैन लगाया है.
आईसीसी ने खिलाड़ियों को इस तरह के मैसेज देने की सख्त मनाही की है. इसके बावजूद पाकिस्तान में फिलिस्तीन के झंडे के साथ विक्ट्री लैप पर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने इसकी आलोचना की है तो कुछ ने सपोर्ट भी किया है.
PSL के टिकट पर भी लिखा है सख्त मैसेज
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.