
PSL 2022, Ben Cutting vs Sohail Tanvir: PSL में भिड़े सोहेल तनवीर और कटिंग, 4 साल बाद पूरा किया अपना बदला- देखें Video
AajTak
पेशावर जाल्मी ने बेन कटिंग की तूफानी पारी की बदौलत क्वेटा ग्लैंडिएटर्स को 24 रनों से हरा दिया. बेन कटिंग ने साथ ही सोहेल तनवीर से 4 साल पुरानी अदावत का बदला भी लिया.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर एक बार फिर भिड़ गए. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को मैच रेफरी से वॉर्निंग भी मिल सकती है. PSL में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबले में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ पुराना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए. The entire Sohail Tanvir vs Ben Cutting battle. From 2018 to 2022. pic.twitter.com/XuV18PyiZ3

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.