
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने वैलेंटाइन डे पर किया ‘वाइफ’ को KISS? फेक पोस्ट पर भड़के, लगाई लताड़
AajTak
पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर वायरल फोटो को लेकर बयान जारी किया है. टीम इंडिया के स्टार प्लेयर की फोटो लगातार फैलाई जा रही थी, जिसको लेकर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया है.
टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान जारी किया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लगातार वायरल हो रही थी, जिसपर पृथ्वी शॉ एक लड़की के साथ दिखे और हैप्पी वैलेंटाइन विश कर रहे थे. शॉ ने बयान में इस तस्वीर को फेक बताया है और ऐसा करने वालों पर जमकर बरसे हैं. टीम इंडिया से कुछ वक्त से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ वैलेंटाइन के मौके पर काफी ट्रोल हो रहे थे. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह निधि रवि तपाड़िया के साथ दिखे. दोनों को किस करते हुए दिखाया गया, साथ ही कैप्शन दिया गया कि हैप्पी वैलेंटाइन वाइफी.
यह फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई, जिसके बाद काफी बवाल हुआ. इस बीच पृथ्वी शॉ को इंस्टाग्राम पर सफाई देनी पड़ी. शॉ ने लिखा कि कोई मेरी तस्वीर एडिट कर रहा है और ऐसी चीज़ें दिखा रहा है जो मैंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट ही नहीं की हैं. इसलिए वह अपील करते हैं कि किसी भी बात को सच ना मानें.
तस्वीर में जिस लड़की को दिखाया गया है, वह एक्ट्रेस निधि तपाड़िया है. कुछ दिन पहले पृथ्वी शॉ ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. हालांकि, इसपर कोई पुष्टि नहीं की गई थी. फैन्स ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो डालते ही हटा दी.
बता दें कि 23 साल के पृथ्वी शॉ पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के लिए शामिल किया गया था. लेकिन इस सीरीज में उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.