Post Office की गजब स्कीम... रोज 333 रुपये जमाकर जुटा लेंगे ₹17 लाख, ये है कैलकुलेशन
AajTak
Post Office Best Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस तमाम स्माल सेविंग स्कीम्स चलाती है और इसमें एक रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) यानी आरडी (RD) भी है, जिसमें आप महज 100 रुपये महीने के निवेश से भी अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं.
हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करता है और उसे ऐसी जगह इन्वेस्ट (Investment) करना चाहता है, जहां उसकी रकम सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिले. इस मामले में पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही सेविंग स्कीम्स लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही हैं. इनमें एक स्कीम ऐसी है, जिसमें रोजाना महज 333 रुपये के हिसाब से जमा करने पर आप 17 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जमा कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) या पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जो निवेशकों को मोटा रिटर्न देने वाली गुल्लक मानी जाती है.
रिस्क फ्री निवेश का बेहतरीन ऑप्शन Post Office की अन्य दूसरी सभी सेविंग स्कीम रिस्क फ्री होती हैं और आरडी इन्वेस्टमेंट में भी बिल्कुल रिस्क नहीं है. इसमें निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है. लेकिन जबर्दस्त फायदे वाली इस स्मॉल सेविंग RD Scheme में आपको हर महीने याद से सही समय पर निवेश करना होगा, क्योंकि अगर किसी महीने आप इसमें किस्त डालना भूल जाते हैं तो फिर 1% प्रति माह का जुर्माना देना पड़ेगा और अगर आपकी लगातार 4 किस्तें छूट जाती हैं, तो फिर ये खाता अपने आप क्लोज भी हो जाता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है.
महज 100 रुपये से खुलवाएं खाता पोस्ट ऑफिस की बेस्ट स्माल सेविंग स्कीम्स में शामिल इस रेकरिंग डिपॉजिट खाता (Recurring Deposit) यानी आरडी (RD) में आप 100 रुपये महीने के निवेश से भी अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इसमें सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा दी जाती है. अगर ब्याज की बात करें तो फिलहाल इस स्कीम पर 6.8 फीसदी का जोरदार चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है. यानी निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) में निवेशकों को इंटरेस्ट रेट भी गजब का मिल रहा है.
333 रुपये से 17 लाख जुटाने का गणित बात करें पोस्ट ऑफिस की इस पॉपुलर स्कीम में निवेश के जरिए 17 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जुटाने के बारे में, तो इसका कैलकुलेशन बेहद आसान है. इस स्कीम में आप अगर रोजाना 333 रुपये डालते हैं, तो इस हिसाब से ये रकम हर महीने के हिसाब से लगभग 10,000 रुपये हो जाती है. मतलब आप ऐसे करके हर साल 1.20 लाख रुपये की बचत करेंगे. यानी पांच साल के मैच्योरिटी पीरियड में आप 5,99,400 रुपये जमा कर लेंगे, अब इसमें 6.8 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज को देखें, तो ये 1,15,427 रुपये बनेगा यानी आपकी कुल रकम 7,14,827 रुपये हो जाएगी.
अब अगर Post Office Recurring Deposit में मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद आप अपने निवेश को 5 साल के आगे बढ़ाते हैं, यानी 10 साल तक के लिए इस गुल्लक का लाभ ले सकते हैं. अब 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 12,00000 रुपये होगी और इस पर मिलने वाला ब्याज 5,08,546 रुपये हो जाएगा. अब ब्याज को जोड़कर 10 साल बाद आपको कुल रकम 17,08,546 रुपये मिलेगी.
डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.
Huawei Mate 70 Launch: हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Huawei Mate 70 सीरीज में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस फोन्स में आपको OLED स्क्रीन, 50MP का मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें एक बेहद खास फीचर जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा में पारित विधेयक के तहत, TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहने पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जुर्माना लगाया जा सकता है. यह विधेयक 102 वोटों के पक्ष में और 13 वोटों के विरोध में पारित हुआ है.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.