
Pooja Vastrakar: पूजा वस्त्राकर की कहानी... लड़कों के साथ खेलती थीं क्रिकेट, झूलन गोस्वामी हैं रोल मॉडल
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का अहम योगदान रहा. पूजा ने 59 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 67 रनोंं की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूजा वस्त्राकर काफी सुर्खियों में हैं.
मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वूमेन्स वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनोंं से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का अहम योगदान रहा. पूजा ने 59 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 67 रनोंं की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूजा वस्त्राकर काफी सुर्खियों में हैं.
कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पूजा वस्त्रकार की जमकर तारीफ की. मिताली ने कहा, 'वस्त्राकर और स्नेह राणा की साझेदारी ने हमें मैच में वापसी कराई. जब आपके पास स्नेह राणा, दीप्ति और पूजा वस्त्राकर जैसी ऑलराउंडर हों, तो टीम दोनों डिपार्टमेंट में मजबूत हो जाती है. अगले मुकाबले से पहले हमारे पास कुछ दिन है, ऐसे में उम्मीद है कि पूजा पूरी तरह से फिट होकर मैच में खेलेंगी.'
पूजा अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और उनका बचपन सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को टीवी पर बैटिंग करते हुए देख कर गुजरा है. बड़ा परिवार होने के चलते आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इस कारण पूजा कपड़े धोने की मोगरी या लकड़ी के पट्टे से क्रिकेट खेलती थी, वो भी लड़कों के साथ.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.