
Pooja Vastrakar: पूजा वस्त्राकर की कहानी... लड़कों के साथ खेलती थीं क्रिकेट, झूलन गोस्वामी हैं रोल मॉडल
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का अहम योगदान रहा. पूजा ने 59 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 67 रनोंं की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूजा वस्त्राकर काफी सुर्खियों में हैं.
मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वूमेन्स वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनोंं से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का अहम योगदान रहा. पूजा ने 59 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 67 रनोंं की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूजा वस्त्राकर काफी सुर्खियों में हैं.
कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पूजा वस्त्रकार की जमकर तारीफ की. मिताली ने कहा, 'वस्त्राकर और स्नेह राणा की साझेदारी ने हमें मैच में वापसी कराई. जब आपके पास स्नेह राणा, दीप्ति और पूजा वस्त्राकर जैसी ऑलराउंडर हों, तो टीम दोनों डिपार्टमेंट में मजबूत हो जाती है. अगले मुकाबले से पहले हमारे पास कुछ दिन है, ऐसे में उम्मीद है कि पूजा पूरी तरह से फिट होकर मैच में खेलेंगी.'
पूजा अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और उनका बचपन सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को टीवी पर बैटिंग करते हुए देख कर गुजरा है. बड़ा परिवार होने के चलते आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इस कारण पूजा कपड़े धोने की मोगरी या लकड़ी के पट्टे से क्रिकेट खेलती थी, वो भी लड़कों के साथ.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (12 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडे़जा ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ. जबकि विराट कोहली एक पायदान फिसले हैं.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खिताब जीतने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि 37 साल के रोहित शर्मा वनडे या ओवरऑल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया. पोंटिंग ने कहा कि लगता है कि रोहित अब तक 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को नहीं भूले हैं.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?