PM Narendra Modi के CM Yogi Adityanath के कंधे पर हाथ रखने पर किसने क्या कहा?
AajTak
Uttar Pradesh के CM Yogi Adityanath ने रविवार को PM Narendra Modi के साथ दो तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में PM Modi, CM Yogi के कंधे पर हाथ रखकर चलते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ 5 लाइन की कविता भी तस्वीर के साथ है, जिसमें लिखा है- "हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है. जैसे ही Yogi ने तस्वीर शेयर की तभी विपक्ष के Reactions आने लग गए. Akhilesh Yadav से लेकर Congress तक कई लोगों ने क्या कुछ कहा देखिए.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.