मम्मी से नेल पॉलिश लगवा रही थी 5 साल की बेटी, एक के बाद एक आए हार्ट अटैक
AajTak
मां से नेल पॉलिश लगवाते हुए 5 साल की स्वस्थ बच्ची अचानक बेहोश हो गई.उसे हार्ट अटैक आया हुआ था. मां को लगा कि बच्ची की मौत हो चुकी है, लेकिन वो कोमा में चली गई थी.
एलेस्मेयर पोर्ट की रहने वाली 5 साल की एला-मे अपने घर में हंसी-खुशी खेल रही थी, जब अचानक उसकी सांसें थम गईं. उसकी मां जम्मा ग्रिफिथ्स, जो उस वक्त उसकी नाखून पेंट कर रही थीं, घबरा गईं. कुछ ही पलों में बच्ची बेहोश हो गई और उसकी सांसें रुक गईं.
मां ने तुरंत CPR देना शुरू किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इसी बीच, पड़ोस में रहने वाले एक पैरामेडिक भी मदद के लिए आ गए. एंबुलेंस कुछ ही मिनटों में पहुंची और एला-मे को अस्पताल लेकर गई. बच्ची मेडिकल रूप से कोमा में चली गई थी.
दिल का दौरा पड़ा, फिर दूसरी बार भी आया अटैक अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत CT स्कैन किया, जिसमें सामने आया कि एला-मे को हार्ट अटैक आया था. यह देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए, क्योंकि वह पूरी तरह स्वस्थ थी. इलाज के दौरान उसे दूसरी बार भी हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई.
कैसे पता चला दुर्लभ बीमारी का? इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि एला-मे कैटेकोलामिनर्जिक पॉलीमॉर्फिक वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया (CPVT) नाम की एक दुर्लभ और जानलेवा हार्ट कंडीशन से पीड़ित है. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें अचानक दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
एक दिन पहले बहुत थकी दिख रही थी बच्ची मां ने बताया कि घटना से पहले की रात हैलोवीन पार्टी के दौरान एहसास हुआ कि वह अपने स्वभाव के विपरीत व्यवहार कर रही थी. वह खुद को इधर-उधर फेंक रही थी और चिल्ला रही थी. वह उस रात 6 बजे बिस्तर पर चली गई क्योंकि वह बहुत थक गई थी. हमने नहीं सोचा था कि यह इतना गंभीर होगा.
सर्जरी के बाद मिली नई जिंदगी क्रिसमस से पहले एला-मे को घर जाने की इजाजत मिल गई, लेकिन उसे एक हार्ट मॉनिटरिंग डिवाइस के साथ रहना पड़ा. कुछ हफ्तों बाद उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कर सर्जरी (सिंपथेक्टॉमी) कराई गई. जिसमें एक विशेष नस को काटकर हार्ट में एड्रेनालिन का असर कम किया जाता है.
Budget 2025 Highlights: बजट 2025 में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. निर्मला सीतारमण ने लिथियम आयन बैटरी और दूसरे मोबाइल कंपोनेंट्स पर ड्यूटी की कटौती की है, जिसकी वजह से स्मार्टफोन्स सस्ते होंगे. इसके अलावा स्मार्ट डिस्प्ले के ओपन पैनल्स पर भी ड्यूटी कम की गई है. आइए जानते हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. यह उनका लगातार आठवां बजट होगा. जाहिर है, इस बजट के आने से पहले देश की निगाहें टिकी हुई हैं कि इसके पिटारे में उनके लिए क्या होगा. मिडिल क्लास भी कई उम्मीदों और आशंकाओं से भरा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी #Budget2025 ट्रेंड कर रहा है, जिसमें मिडिल क्लास की चिंताएं और दर्द झलक रहे हैं.
गुजरात राज्य कर्मचारी महामंडल का यह भी कहना है कि सरकार का यह फैसला बिना तार्किक आधार के और पब्लिक के पैसों का व्यय करने जैसा है. कर्मचारियों को अलग-अलग विभागों में जाना पड़ता है और इस सिस्टम के लागू होने से कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, विशेष रूप से फील्ड कर्मचारियों को. इसलिए, महामंडल ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम को लागू करने के बजाय मौजूदा अटेंडेंस सिस्टम को जारी रखा जाए.
अपने बेटे के लिए मां कुछ भी कर सकती है. वह न सिर्फ उसकी मुश्किलों का हल निकालती है, बल्कि ऐसा जुगाड़ भी तलाश ही लेती है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. जब बेटे को गरमा-गरम पराठा खाने का शौक हो, तो मां उसका भी तरीका निकाल लेती है. कनाडा की कड़ाके की ठंड हो, तापमान -22 डिग्री हो लेकिन मां के जुगाड़ के आगे कोई भी मौसम नहीं टिक सकता!
वात्सल्य ग्राम की संस्थापक दीदी मां साध्वी ऋतंभरा को समाजसेवा के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. साध्वी ऋतंभरा को राम मंदिर आंदोलन के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने साल 2001 में वृंदावन में वात्सल्य ग्राम की स्थापना की थी, जिसमें अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है. देखें पद्म भूषण मिलने पर साध्वी ऋतंभरा ने क्या कहा.