Apple के CEO Tim Cook का बड़ा ऐलान, भारत में इस महीने से मिलेगा Apple Intelligence
AajTak
Apple अब भारत में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सर्विस Apple Intelligence को लेकर करने जा रहा है. इस अपकमिंग अपडेट के बाद कई भारतीय यूजर्स को एडवांस्ड AI फीचर्स इस्तेमाल करने को मिल सकते हैं. यहां आपको बताने जा रहे हैं कि किन हैंडसेट पर यह सपोर्ट करेगा और कितना स्टोरेज कवर करेंगे.
Apple CEO Tim Cook ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) सर्विस को लॉन्च करने जा रहे है. इसके रोलआउट की शुरुआत अप्रैल महीने से होने जा रही है. इसका नाम Apple Intelligence है. इसे स्थानीय इंग्लिश भाषा में रोलआउट किया जाएगा और फिर इसे धीरे-धीरे दूसरी भाषाओं तक भी पहुंचाया जाएगा.
Tim Cook ने कहा, Apple Intelligence पर बहुत मेहनत हो रही है. अप्रैल में, हम Apple Intelligence में और ज्यादा लैंग्वेज सपोर्ट को जोड़ने जा रहे हैं. इसमें फ्रांस, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, जापानी, कोरियाई और चाइनीज भी मौजूद है. साथ ही भारत और सिंगापुर के लिए लोकलाइज़्ड इंग्लिश को ला रहे हैं.
Apple Intelligence का अपडेट को लेकर जानकारी है कि यह iOS 18.4 अपडेट के साथ दस्तक दे सकती है. Apple Intelligence के तहत यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसमें Siri भी पहले की तुलना में ज्यादा अपडेटेड मिलेगा. इसके साथ यूजर्स को AI पावर्ड Writing Tools, स्मार्ट रिप्लाई, नोटिफिकेशन समराइज और इमेज एडिटिंग मिलेगी.
यह भी पढ़ें: DeepSeek की पॉपुलैरिटी के बीच भारत में आ रहे ChatGPT मेकर Sam Altman
Apple Intelligence फीचर्स यूजर के लिए कापी यूजफुल साबित हो सकते हैं, हालांकि ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ सकती है. इसमें यूजर्स को 7GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है.
Apple Intelligence दूसरे मोबाइल AI प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी अलग होगा. कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए कुछ फीचर्स ऑन डिवाइस काम करेंगे.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.
Budget 2025 Highlights: बजट 2025 में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. निर्मला सीतारमण ने लिथियम आयन बैटरी और दूसरे मोबाइल कंपोनेंट्स पर ड्यूटी की कटौती की है, जिसकी वजह से स्मार्टफोन्स सस्ते होंगे. इसके अलावा स्मार्ट डिस्प्ले के ओपन पैनल्स पर भी ड्यूटी कम की गई है. आइए जानते हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा.