नशा करना था... मकड़ी को पीसकर जहर निकाला, इंजेक्शन में भरकर लगा लिया... हुई मौत!
AajTak
एक महिला ने नशे के लिए ब्लैक विडो नाम की जहरीली मकड़ी का जहर अपनी बॉडी में इंजेक्ट कर लिया. इसके बाद अस्पताल में उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई.
कैलिफोर्निया में एक 37 वर्षीय महिला ने यह देखने के लिए कि क्या वह इससे नशा कर सकती है, एक ब्लैक विडो मकड़ी का जहर इंजेक्शन में लेकर अपनी बॉडी में इंजेक्ट कर लिया. इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी. कुछ घंटों बाद उसे आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया. वहां उसकी मौत हो गई.
ब्लैक विडो स्पाइडर का जहर इंजेक्ट करने वाली महिला को जब अस्पताल लाया गया तो वह लगभग मर गई थी. कैलिफोर्निया की 37 वर्षीय महिला को गंभीर ऐंठन और मांसपेशियों में दर्द का अनुभव होने लगा. मुख्य रूप से उसकी पीठ, पेट और जांघों काफी ऐंठन और दर्द हो रहा था.
सांस लेने में होने लगी तकलीफ उसने सिरदर्द और बेचैनी की भी शिकायत की, जबकि उसकी नाड़ी, श्वसन दर और रक्तचाप बढ़ा हुआ था. साथ ही उसे बुखार भी था. उसने डॉक्टरों के सामने स्वीकार किया कि उसने ब्लैक विडो मकड़ी को पीसकर नशा करने की कोशिश की थी.
हेरोइन का सेवन करती थी महिला डेली स्टार की रिपोर्ट में महिला की पहचान नहीं बताई गई.कथित तौर पर उसका हेरोइन के सेवन का इतिहास रहा है. उसने पिसी हुई जहरीली मकड़ी को डिस्टिल्ड वाटर में मिलाया और फिर उसे नसों में इंजेक्ट कर दिया.
एक घंटे बाद उसे के अंदर कई तरह की प्रतिक्रियाएं होने लगीं और अस्पताल पहुंचने के कई घंटे बाद उसे सांस लेने में कठिनाई होने लगी. उसे सांस लेने में इतनी तकलीफ होने लगी कि (ICU) में भर्ती कराना पड़ गया.
कम नहीं हुई मांसपेशियों की ऐंठन महिला के लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टरों को दो दिनों तक संघर्ष करना पड़ा. शुरुआत में, उन्होंने उसकी मांसपेशियों में ऐंठन को कम करने की कोशिश की. इससे उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ. फिर उसे दर्द से राहत के लिए मॉर्फिन दिया गया.
Budget 2025 Highlights: बजट 2025 में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. निर्मला सीतारमण ने लिथियम आयन बैटरी और दूसरे मोबाइल कंपोनेंट्स पर ड्यूटी की कटौती की है, जिसकी वजह से स्मार्टफोन्स सस्ते होंगे. इसके अलावा स्मार्ट डिस्प्ले के ओपन पैनल्स पर भी ड्यूटी कम की गई है. आइए जानते हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. यह उनका लगातार आठवां बजट होगा. जाहिर है, इस बजट के आने से पहले देश की निगाहें टिकी हुई हैं कि इसके पिटारे में उनके लिए क्या होगा. मिडिल क्लास भी कई उम्मीदों और आशंकाओं से भरा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी #Budget2025 ट्रेंड कर रहा है, जिसमें मिडिल क्लास की चिंताएं और दर्द झलक रहे हैं.
गुजरात राज्य कर्मचारी महामंडल का यह भी कहना है कि सरकार का यह फैसला बिना तार्किक आधार के और पब्लिक के पैसों का व्यय करने जैसा है. कर्मचारियों को अलग-अलग विभागों में जाना पड़ता है और इस सिस्टम के लागू होने से कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, विशेष रूप से फील्ड कर्मचारियों को. इसलिए, महामंडल ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम को लागू करने के बजाय मौजूदा अटेंडेंस सिस्टम को जारी रखा जाए.
अपने बेटे के लिए मां कुछ भी कर सकती है. वह न सिर्फ उसकी मुश्किलों का हल निकालती है, बल्कि ऐसा जुगाड़ भी तलाश ही लेती है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. जब बेटे को गरमा-गरम पराठा खाने का शौक हो, तो मां उसका भी तरीका निकाल लेती है. कनाडा की कड़ाके की ठंड हो, तापमान -22 डिग्री हो लेकिन मां के जुगाड़ के आगे कोई भी मौसम नहीं टिक सकता!
वात्सल्य ग्राम की संस्थापक दीदी मां साध्वी ऋतंभरा को समाजसेवा के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. साध्वी ऋतंभरा को राम मंदिर आंदोलन के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने साल 2001 में वृंदावन में वात्सल्य ग्राम की स्थापना की थी, जिसमें अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है. देखें पद्म भूषण मिलने पर साध्वी ऋतंभरा ने क्या कहा.