PF Withdrawal: घर बैठे निकाल सकते हैं PF के पैसे, 10 प्वाइंट में समझें ऑनलाइन प्रक्रिया
AajTak
PF Account Status: हम कहीं नौकरी करते हैं, तो हमें हर महीने वेतन (Salary) मिलती है. इससे हम अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं. वहीं नौकरी करने वालों की सैलरी से हर महीने कुछ पैसे पीएफ के रूप में कटते हैं, जिन्हें उनके पीएफ खाते (PF Account) में जमा कराया जाता है.
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले हर कर्मचारी के लिए पीएफ खाता बड़े काम की चीज होता है. उसके वेतन से जो हिस्सा कटकर इसमें जुड़ता है, वो न केवल रिटायरमेंट के बाद काम आता है, बल्कि अचानक आने वाली जरूरतों के लिए भी बेहद कारगर साबित होता है. हालांकि, अपने पीएफ खाते से पैसे निकालना या फिर अन्य चालू खाते में ट्रांसफर करना, बैंक अकाउंट से पैसे निकालने से बिल्कुल अलग होता है. लेकिन कुछ आसान स्टेप अपनाकर आप यह काम आसानी से पूरा कर सकते हैं.
खाते से निकाल सकते हैं इतनी रकम पहले पीएफ का पैसा रिटायरमेंट होने पर या फिर घर खरीदने और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए निकाला जा सकता था, लेकिन कोराना महामारी के दौरान उपजे हालातों के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, साथ ही अब खाताधारक जब चाहे अपने खाते से पैसा निकाल सकता है. हालांकि, इसके लिए निकासी सीमा निर्धारित की गई है. आप नौकरी करते हुए पूरा पैसा एक साथ नहीं निकाल सकते हैं. नियमानुसार कोई भी खाताधारक तीन महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता के बराबर अथवा कुल जमा का 75 फीसदी हिस्सा पीएफ खाते से निकाल सकता है. इनमें से जो कम होगा, उतना ही पैसा निकाला जा सकता है.
ऑनलाइन क्लेम करने से फायदा यहां आपको बता दें कि अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप इस काम के लिए पीएफ खाते से पैसे निकालना चाहते हैं, तो फिर ऑनलाइन क्लेम करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा. इसका बड़ा कारण यह है कि ऑनलाइन क्लेम करने वालों को यह पैसा तीन दिन के भीतर ही बैंक अकाउंट में मिल जाता है. इसके बजाय जो लोग ऑफलाइन क्लेम करते हैं, तो उन्हें लगभग 20 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे अपने पीएफ के पैसे को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही निकाल सकते हैं.
PF निकालने से पहले जानें जरूरी बातें ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए आपके आधार कार्ड से पीएफ अकाउंट लिंक होना चाहिए. खाताधारक का UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए. आधार से UAN नंबर लिंक होना चाहिए. UAN नंबर के साथ बैंक डिटेल और आईएफएससी कोड भी लिंक होना चाहिए.
इस तरह ऑनलाइन निकाल सकते हैं पैसा 1- EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाकर मेन्यू में पहले सर्विसेज ऑप्शन पर और फिर फॉर एम्प्लॉइज पर क्लिक करें. 2- अब नए पेज पर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करने से लॉगइन पेज खुल जाएगा. 3- यहां पर अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें और नया पेज खुलने पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं. 4- इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को चुनें. इसके बाद एक और नया पेज खुल जाएगा.5- यहां आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर वेरिफाई करना होगा, जिसके बाद Certificate of Undertaking खुलेगा, जिसे एक्सेप्ट करें.6- अब दिखाई दे रहे Proceed for Online Claim ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा. 7- यहां पर I want to apply for के सामने ड्रॉपडाउन से PF ADVANCE (FORM - 31) सेलेक्ट कर लें.8- इसके बाद आपसे पैसे निकालने की वजह और राशि के बारे में पूछा जाएगा, चेकबॉक्स को मार्क करते ही यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 9- इस प्रक्रिया के सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपको ईपीएफओ की ओर से एक रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा.10- अब इस रिफरेंस नंबर की मदद से आप पीएफ अकाउंट से क्लेम की गई राशि का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.