
Pat Cummins Ind vs Aus Nagpur Test: शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नागपुर पिच पर दिया बड़ा बयान
AajTak
ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है. कमिस ने ट कमिंस ने कहा कि नागपुर टेस्ट की विकेट ऐसी नहीं थी कि बल्लेबाजी ना की जा सके. पैट कमिंस ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की.
ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी तो एक सेशन के अंदर ही सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई. इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पैट कमिंस ने कहा कि नागपुर टेस्ट की विकेट बल्लेबाजी करने योग्य थी. साथ ही कमिंस ने कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम की तारीफ की. पैट कमिंस ने नवोदित स्पिनर टॉड मर्फी के भी प्रदर्शन को काफी सराहा.
क्लिक करें- रवींद्र जडेजा को उंगली पर क्रीम लगाना पड़ा भारी, ICC ने दी ये सजा
काश! हम 100 रन और बनाते: कमिंस
पैट कमिंस ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, 'यह मुकाबला कई बार बहुत तेजी से आगे बढ़ा. सच कहूं तो टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया. जब पिच पर गेंद घूम रही होती है तो भारतीय स्पिनर हमेशा से कड़ी मेहनत करते हैं. रोहित ने बल्लेबाजी में अपनी क्लास दिखाई. पहली पारी में विकेट पर गेंद स्पिन हुआ लेकिन यह पिच खेलने लायक थी. अगर हम और 100 रन बनाते और उनके बल्लेबाजों पर दबाव बनाते तो अच्छा होता.'
खिलाड़ियों को बड़ा स्कोर करना होगा: कमिंस

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.