
Pakistan Team Controversy: पाकिस्तानियों की आदत सी बन गई... हार के बाद लगाते हैं अजीबो-गरीब आरोप
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. यहां तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी में टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. मगर इस सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक एक दिन पहले शाहीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया पर अजीबो-गरीब आरोप लगाए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
Pakistan Team Controversy: पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी टीम की जमकर किरकिरी हो रही है. इसका कारण कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान खुद है. वो हर बार हारने के बाद विपक्षी टीमों पर अजीबो-गरीब आरोप लगाने लगता है.
वर्ल्ड कप में बुरी तरह हारकर पाकिस्तान टीम बाहर हुई थी. तब उसे अफगानिस्तान के हाथों भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उस टूर्नामेंट में भारतीय तेज गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हुए थे और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे.
वर्ल्ड कप में भारत पर बॉल में चिप लगाने का आरोप
तब वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने भारतीय टीम पर गंभीर और बेबुनियाद आरोप लगाए थे. पाकिस्तानी टीम के पूर्व प्लेयर हसन रजा ने कहा था कि भारतीय गेंदबाजों को शायद बाकी टीमों से अलग कोई स्पेशल बॉल दी जा रही है, इसलिए वो ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने तो बॉल में चिप लगाने तक के बेबुनियाद आरोप लगाए थे.
हालांकि तब रजा को पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उनको जमकर खरी-खरी सुनाई थी. इसके अलावा पाकिस्तान की जनता ने भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था. शमी ने भी रजा समेत ऐसी बातें करने वाले पाकिस्तानियों को सुधरने की सलाह दी थी. शमी ने कहा था, 'शर्म करो यार गेम पर फोकस करो ना कि फालतू की बकवास पर. कभी तो दूसरे की सक्सेस को एंजॉय किया करो.'
अब शाहीन ने कराई पाकिस्तान की किरकिरी

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.