
Pakistan Super League: 40 ओवर, 500 से ज्यादा रन, 33 छक्के... PSL में इन 2 टीमों ने मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच हुए मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बारिश हुई. मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज उस्मान खान ने 36 गेंदों मे शतक जड़ दिया, वहीं अब्बास आफरीदी ने हैट्रिक ली. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर पांच सौ से ज्यादा रन बनाए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का 28वां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच था. शनिवार (11 मार्च) को रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रनों की जमकर बरसात हुई. मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 262 रन बनाए. इसके जवाब में क्वेटा की टीम ने भी जवाबी हमला बोलते हुए आठ विकेट पर 253 रन बना डाले और उसे महज 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.
यानी मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर 515 रन बनाए, जो किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक हैं. इससे पहले 2022 में साउथ अफ्रीका टी20 चैलेंज में टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच में कुल 501 रन बने थे. तब टाइटन्स ने 271 और नाइट्स ने 230 रन बनाए थे. पहली बार ऐसा हुआ कि रनचेज के दौरान किसी टीम ने टी20 क्रिकेट में 250 रन का आंकड़ा छुआ. साल 2016 में न्यूजीलैंड की स्थानीय टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने ओटागो के खिलाफ टागेट का पीछा करते हुए 248 रन जड़ दिए थे.
🚨RAINING RECORDS🚨 5⃣1⃣5⃣: This is the highest match aggregate in T20 cricket in the world. #HBLPSL8 I #SabSitarayHumaray | #QGvMS pic.twitter.com/xlzynehkGr
उस्मान खान ने 36 गेंदों में जड़ा शतक
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुल्तान की टीम को मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने तूफानी शुरुआत दिलाई. उस्मान और रिजवान ने 10 ओवर्स में 157 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान उस्मान खान ने तो सिर्फ 36 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह पीएसल इतिहास किसी प्लेयर का सबसे तेज शतक था. उस्मान खान ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी रिले रोसो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक दिन पहले पेशावर जाल्मी के खिलाफ 41 गेंदों में शतक बनाया था.
उस्मान खान ने 279.07 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर 120 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और नौ छक्के शामिल थे. मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने 29 गेंदों पर 55 रन बनाए. रिजवान ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. बाद में टिम डेविड (नाबाद 43 रन) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 23 रन) ने भी आतिशी बैटिंग करते हुए मुल्तान को रिकॉर्डतोड़ 262 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.