
Pakistan squad T20I World Cup 2022: पाकिस्तान के दो स्टार प्लेयर चोटिल, वर्ल्ड कप में ये तीन प्लेयर भी बढ़ा सकते हैं टेंशन
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इससे पहले टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलना है. मगर पाकिस्तान टीम के 5 ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिनकी चोट ने बोर्ड की टेंशन बढ़ा दी है. इनमें फखर जमान के साथ स्टार प्लेयर मोहम्मद रिजवान भी हैं...
Pakistan squad T20I World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा गुरुवार (15 सितंबर) को हुई. पीसीबी ने बाबर आजम को कप्तान और शादाब खान को उपकप्तानी दी है.
टीम में पेसर शाहीन शाह आफरीदी की चोट के बाद वापसी हुई है. शाहीन अभी लंदन में ही रिहैब पर हैं. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर चोट की मार पड़ी है. इनमें से दो फखर जमां और मोहम्मद रिजवान अब भी चोटिल हैं.
शादाब को लगी थी सिर में चोट
जबकि शाहीन आफरीदी, शादाब खान और शाहनवाज दहानी को लेकर ज्यादा निश्चिंत नहीं रह सकते हैं. यह चोट से ठीक तो हो चुके हैं, लेकिन पूरी तरह से फिट हैं, यह कहना भी सही नहीं होगा. शादाब को उपकप्तान तो बना दिया गया है, लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें चुनते समय पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे. शाहीन और दहानी का भी हाल कुछ ऐसा ही है.
तेज गेंदबाज दहानी को एशिया कप के दौरान ही साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई थी. इस वजह से वह भी कुछ मैचों से बाहर बैठे थे. चोट के कारण दहानी फाइनल तक नहीं खेल सके थे. दहानी को इंग्लैंड सीरीज के लिए चुना गया है, लेकिन खबर है कि उन्हें भी कुछ मैचों में बैठना पड़ सकता है. वहीं, एशिया कप के फाइनल में शादाब को सिर में बॉल लगी थी.
फखर रिहैब के लिए पहुंचे लंदन

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.