
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम की अपने ही घर में फजीहत, कोच शॉन टेट भी पत्रकारों से भिड़ गए
AajTak
साल 2022 में पाकिस्तान टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह अपने घर पर एक भी मैच जीतने में नाकाम रही थी. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन में उसके तेज गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही है. ऐसे में टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट पर सवाल उठना लाजिमी है.
पाकिस्तान टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड ने 3-0 से सफाया कर दिया था. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उसका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन में उसके तेज गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज साल 2023 में एक भी मौके पर पारी में पांच विकेट नहीं ले पाए.
पत्रकार से खफा हुए बॉलिंग कोच
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते बॉलिंग कोच शॉन टेट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शॉन टेट से पाकिस्तानी टीम की बॉलिंग को लेकर सवाल पूछे गए. सवालों का उत्तर देने के दौरान शॉन टेट पत्रकारों से काफी खफा नजर आए. एक पत्रकार ने शॉन टेट से पूछा कि वह इस सीजन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को कैसे सही ठहरा सकते हैं. इस पर टेट ने केवल यह उत्तर दिया, 'यह आपकी राय है.'
एक दूसरे पत्रकार ने खुद टेट को लेकर सवाल दाग दिए. पत्रकार ने कहा, 'यह पूरे पाकिस्तान की राय है. उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. लेकिन मैं आपसे पूछ रहा हूं कि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में आप अपने प्रदर्शन से कितने संतुष्ट हैं. टेट ने जवाब दिया, 'आप सवाल पूछने से पहले उसका उत्तर दे रहे हैं. आप कह रहे हैं कि प्रदर्शन खराब रहा है. ठीक है, यह आपकी राय है, मैं क्या कहना चाहूंगा?'
शॉन टेट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान को शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों की इंजरी को देखते हुए अपने फास्ट बॉलर्स को संभालना होगा, जिससे मौजूदा घरेलू टेस्ट सत्र में उनके प्रदर्शन पर गंभीर असर पड़ा है. टेट कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि तीनों प्रारूपों में लगातार खेलना जारी रखा जा सकता है. बहुत ज्यादा क्रिकेट है. हम इसके बारे में जानते हैं इसलिए यह पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होने जा रहा है. साल के अंत में कुछ बड़े टूर्नामेंट होंगे. तेज गेंदबाजों का मैनेजमेंट अहम होगा.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.