
PAK vs SL Asia Cup Final: अपनी ही गलतियों से हारा पाकिस्तान, पहले कैच छोड़े... फिर क्रीज पर टिक नहीं पाए बल्लेबाज
AajTak
एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात दी. पाकिस्तान टीम की हार में खराब फाील्डिंग और लचर बैटिंग का अहम योगदान रहा. पाकिस्तान ने श्रीलंका के एक समय 60 रनों के भीतर ही पांच खिलाड़ी आउट कर दिए थे और वह मैच में मजबूत पकड़ बना चुका था. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह उसकी कल्पना पाकिस्तानी फैन्स ने नहीं की होगी.
पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार (11 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात दी. श्रीलंका ने जहां छठी बार एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाया है. वहीं पाकिस्तान टीम तीसरी बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.
पाकिस्तान टीम ने मुकाबले में दमदार आगाज किया था और 58 रनों पर ही श्रीलंकाई टीम के पांच विकेट चटका दिए थे. यहां से श्रीलंका पर बाबर ब्रिगेड दबाव बना सकती थी, लेकिन हुआ इसके विपरीत. भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसारंगा ने काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों के पास इसका कोई तोड़ नहीं था और श्रीलंका ने एक बढ़िया स्कोर खड़ा कर लिया. इस दौरान पाकिस्तानी फील्डर्स ने भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी सहयोग किया.
खराब फील्डिंग ने कराई किरकिरी
इसी कड़ी में शादाब खान ने पारी के 18वें एवं 19वें ओवर में भानुका राजपक्षे (नाबाद 71 रन) का कैच छोड़ा. वहीं कुछ मौकों पर पाकिस्तानी प्लेयर्स से मिसफील्ड भी देखनो को मिला.अगर राजपक्षे का कैच लपक लिया होता तो मुकाबले में पाकिस्तान को 20-25 रन कम बनाने पड़ते. देखा जाए तो पाकिस्तानी फील्डिंग की काफी सालों से आलोचना की जाती रही है. ऐसे में फाइनल मैच में खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर फील्डिंग को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी आलोंचकों के निशाने पर आ चुके हैं.
क्लिक करें- फाइनल में घबरा गया पाकिस्तान, 45 रन के भीतर गंवा दिए 7 विकेट, ऐसे चैम्पियन बना श्रीलंका
फिर खराब बैटिंग ने डुबोई लुटिया

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.