
PAK Vs SL: गॉल में पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास, 344 रन बना श्रीलंका से जीता टेस्ट, बना महारिकॉर्ड
AajTak
पाकिस्तान ने श्रीलंका को उसी के घर में हराकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. गॉल में खेले गए टेस्ट मैच में चौथी पारी में पाकिस्तान ने 342 का लक्ष्य हासिल कर लिया, इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक रहे.
पाकिस्तान ने बुधवार को श्रीलंका को गॉल टेस्ट मैच में हराकर कमाल कर दिया है. श्रीलंका द्वारा दिए गए 342 के टारगेट पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन चेज़ कर लिया और चार विकेट से जीत दर्ज कर ली. गॉल क्रिकेट मैदान पर चौथी पारी में यह अभी तक का सबसे बड़ा टारगेट चेज़ है. आखिरी दिन पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 120 रन बनाने थे, जो उसने हासिल कर लिए.
पाकिस्तान की इस जीत के हीरो अब्दुल्ला शफीक रहे जिन्होंने नाबाद 160 रनों की पारी खेली. अब्दुल ने 408 बॉल में इतने रन बनाए और अंत तक टिके रहे. पाकिस्तान को दूसरी ओर झटके भी लग रहे थे, ऐसे में लगा कि कहीं मैच ना फंस जाए लेकिन अब्दुल ने एक छोर को थामे रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी. मैच का ऐसा रहा था हाल गॉल में हुए सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 222 रन ही बना पाई. दिनेश चांडीमल के 76 रनों ने श्रीलंका की लाज बचाई, जबकि पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी ने चार विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में सिर्फ 218 रन ही बनाए, कप्तान बाबर आजम ने यहां कमाल की 119 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका, बाबर के बाद सबसे ज्यादा स्कोर सिर्फ 19 रनों का था जो मोहम्मद रिज़वान ने बनाया था.
Runs: 1️⃣6️⃣0️⃣* Balls: 4️⃣0️⃣8️⃣ Fours: 7️⃣ Six: 1️⃣ The hero of Pakistan's unforgettable chase, @imabd28 is player of the match for his marathon knock 🏆#SLvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/QVSKceAQqQ
श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर चार रन की बढ़त मिली और दूसरी पारी में 337 रन बना डाले. श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में फिर दिनेश चांडीमल (94 रन) बनाकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया, उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 76 और ओसादा फर्नांडो ने 64 रन बनाए. सब पर भारी, अब्दुल की पारी श्रीलंका ने पाकिस्तान को 342 का टारगेट दिया, जिसे चेज़ करना आसान नहीं था और इसके लिए इतिहास बनाना था. 22 साल के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने यहां कमाल किया और अपने छठे टेस्ट में ही 160 रनों की कमाल की पारी खेली. जहां उन्होंने टेम्प्रामेंट और अपनी तकनीक का नज़ारा पेश किया. दूसरी पारी में भी कप्तान बाबर आजम ने 55 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान पहली टीम बनी है, जिसने गॉल में चौथी पारी में 342 का चेज़ किया है. हालांकि, अगर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे बड़े चेज़ रिकॉर्ड की बात करें तो उसने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ ही 377 रन बनाए थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.