
PAK vs SA T20 World Cup 2022: अगर आईसीसी का नियम मालूम होता... तो आउट होने से बच जाता यह पाकिस्तानी बल्लेबाज
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार रखी हैं. अब पाकिस्तानी टीम सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में 6 नवंबर को बांग्लादेश का सामना करेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद नवाज का आउट होना हर किसी को चौंका रहा है.
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर डीएलस नियम के सहारे 33 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाएं बरकरार रखी हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (3 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का संशोधित टारगेट मिला था, लेकिन वह नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी.
इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद नवाज काफी सुर्खियों में हैं. मोहम्मद नवाज का आउट होना हर किसी को चौंका रहा है. दरअसल मोहम्मद नवाज ने चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी की गेंद को स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वह उनके पैड पर आकर लगी. नजदीकी खिलाड़ियों के अपील के बाद अंपायर ने नवाज को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. इसी बीच नवाज ने रन लेने के लिए क्रीज भी छोड़ दिया था जिसके बाद फील्डर ने स्टम्प्स बिखेर दिए.
नवाज को आईसीसी का नियम नहीं मालूम!
खास बात यह है कि गेंद नवाज के बल्ले से टकराकर पैड पर लगी थी, ऐसे में वह वह डीआरएस लेते तो आउट होने से बच जाते. लेकिन उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. मोहम्मद नवाज द्वारा डीआरएस नहीं लेने का शुरुआती कारण यह हो सकता है कि उन्हें शायद नियमों की जानकारी नहीं हो. नवाज को लगा होगा कि डीआरएस लेकर वह भले एलबीडब्ल्यू नहीं होंगे लेकिन रन-आउट तो वह हो ही चुके हैं.
pic.twitter.com/8lZ6zc7Qr9
आईसीसी के नियमानुसार यदि मैदानी अंपायर ने अपना फैसला दे दिया, तो उसके बाद जो कुछ भी होता है उसे डेड माना जाता है. तो मोहम्मद नवाज के मामले में भी अंपायर की उंगली ऊपर जाने के बाद गेंद डेड हो चुकी थी. यानी कि मोहम्मद नवाज रन-आउट कतई नहीं हो सकते थे. नवाज ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.