
Pak Vs Eng T20: लाहौर में इंग्लैंड ने की पाकिस्तान की धुलाई, 7 ओवर में बना डाले 100 रन
AajTak
पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों लाहौर में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. एलेक्स हेल्स और फिल सॉल्ट की तूफानी बल्लेबाजी ने ऐसा कहर बरपाया कि पाकिस्तानी बॉलर्स पानी मांगते नज़र आए.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही टी-20 सीरीज़ में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है. अभी तक 6 मैच खेले जा रहे हैं और दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हैं. शुक्रवार को लाहौर में हुए मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिला. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 169 का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने 15 ओवर के भीतर ही पा लिया. सिर्फ 7 ओवर में 100 रन इंग्लैंड के लिए इस मैच में फिल सॉल्ट और एलेक्स हेल्स ने ओपनिंग की और पाकिस्तानी बॉलर्स पर टूट पड़े. फिल सॉल्ट ने यहां 41 बॉल में 88 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 213 का रहा, वहीं एलेक्स हेल्स ने 12 बॉल में 27 रन बनाए. दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड ने अपने 100 रन सिर्फ 7 ओवर के भीतर पूरे कर लिए थे. इंग्लैंड के ओपनर्स ने 23 बॉल में 55 रनों की साझेदारी की, जडबकि दूसरे विकेट के लिए डेविड मलान और फिल सॉल्ट ने 34 बॉल में 73 रनों की पार्टनरशिप की. डेविड मलान ने भी 18 बॉल में 26 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने इस मैच में 33 बॉल शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की.
A superb strike to get to a special milestone 🔥#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/HKLWgwK5J9
पाकिस्तान के लिए चमके थे बाबर आजम अगर पाकिस्तान की बैटिंग की बात करें तो एक बार फिर कप्तान बाबर आजम ने यहां बड़ी पारी खेली. बाबर ने 59 बॉल में 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. हालांकि, उनके अलावा पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल रहा, मोहम्मद हारिस 7 और शाह मसूद 0 ही रन बना पाए. पाकिस्तान के लिए अंत में इफ्तिकार अहमद ने 21 बॉल में 31 रनों की पारी खेली.
इन पारियों के दमपर पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए, जो कम रह गए. 7 मैच की टी-20 सीरीज़ अब 3-3 की बराबरी पर आ गई है. रविवार को लाहौर में ही दोनों टीमों के बीच इस टी-20 सीरीज़ का फाइनल मैच खेला जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.