Pak Vs Eng T20: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, दर्द से कराह उठे अंपायर, Video
AajTak
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को टी-20 मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान को इस मैच में हार मिली, लेकिन मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एक ऐसा शॉट मारा जो सीधा अंपायर अलीम डार को जाकर लगा.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को लाहौर में टी-20 सीरीज़ का छठा मैच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का अर्धशतकीय पारी भी यहां फेल साबित हुई. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की टीम जब बैटिंग कर रही थी, उस वक्त पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली ने एक ऐसा शॉट खेला कि वो बॉल सीधा लेग अंपायर को जाकर लगी. पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार के कमर पर जाकर सीधा बॉल लगी और वो दर्द से कराह उठे. हालांकि, उनकी चोट गंभीर नहीं थी और वह पूरे मैच में अंपायरिंग करते दिखे.
Ouch! 😬#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/DaD6EwSaVV
अगर इस मैच की बात करें तो टी-20 सीरीज़ का यह छठा मैच था, दोनों टीमें इस सीरीज़ में 3-3 की बराबरी पर हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 169 का स्कोर बनाया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई.
इंग्लैंड ने 15 ओवर के भीतर ही इस स्कोर को पा लिया. इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली. फिल सॉल्ट ने 41 बॉल में 88 रन बनाए, जबकि एलेक्स हेल्स ने 12 बॉल 27 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने इस पारी में अपने 100 रन सिर्फ 7 ओवर में ही पूरे कर लिए थे. बाबर आजम ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भले ही इस मैच में अपनी टीम को जीत ना दिला पाए हो, लेकिन उन्होंने यहां एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी 81वीं पारी में यह तीन हजार रन बनाए हैं. इस तरह बाबर ने इस फॉर्मेट में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. कोहली ने भी 81 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी और वह टॉप पर काबिज थे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.