
Pak Vs Ban: महिला WC में उलटफेर, बांग्लादेश ने PAK को रौंदा, मिली लगातार चौथी हार
AajTak
पाकिस्तानी महिला टीम को वर्ल्डकप में एक और हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के हाथों मैच गंवाने के साथ ही पाकिस्तान अब प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे आ गया है.
न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्डकप में सोमवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानी महिला टीम को मात दे दी. आखिरी ओर तक गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 9 रन से जीत दर्ज की. और पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन का शतक बेकार गया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का स्कोर बनाया, इसमें फरगाना हक ने शानदार पारी खेली और 71 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 5 चौके लगाए और एक छोर को संभाले रखा. इनके अलावा भी कप्तान निगर सुल्ताना ने 46, शरमीन अख्तर ने 44 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 234 रन बनाए और पाकिस्तान को 235 का टारगेट दिया. पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने 104 रनों की पारी खेली, इसमें 8 चौके शामिल थे. जबकि ओपनर नाहिदा खान ने 43 रन बनाए और कप्तान बिस्माह मरुफ ने 31 रनों की पारी खेली. लेकिन इनके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.
बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने 2 और फाहिमा खातून ने 3 विकेट लिए. पाकिस्तान की इस वर्ल्डकप में यह लगातार चौथी हार है, ऐसे में उसका वर्ल्डकप प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है. प्वाइंट टेबल में भी पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे पहुंच गई है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.