PAK vs AUS, T20: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी मात, मुकाबले में फैन्स को याद आए अब्दुल कादिर
AajTak
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले गए टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 विकेट से मात देकर टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इकलौते टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट जीत दर्ज कर टेस्ट सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से मात मिली थी. लाहौर में खेले गए इकलौते टी-20 मुकाबले में एक बार फिर से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, हालांकि उनके अलावा किसी और बल्लेबाज के बड़ी पारी न खेलने की वजह से पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य देने में नाकामयाब रही.
फिर बोला कप्तान बाबर आजम का बल्ला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए, कप्तान बाबर आजम ने 46 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन का स्कोर किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने एलिस ने पाकिस्तान के मध्यक्रम को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को लाहौर की बल्लेबाजों के मुफीद विकेट पर 163 रनों का लक्ष्य मिला.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने एक छोर संभालते हुए 45 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली और वह लक्ष्य के करीब जाकर आउट हुए, फिंच के साथ ट्रेविस हेड (26) और जोश इंग्लिस (24) ने बेहतर शुरुआत की, पारी के स्लॉग ओवरों में मार्कस स्टोयनिस (23) और बेन मैक्डरमॉट (22) ने अहम योगदान करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन आफरीदी और उस्मान कादिर ने शानदार गेंदबाजी की.
दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. उस्मान कादिर की गेंदबाजी देखकर एक बार फिर से क्रिकेट फैन्स को उनके पिता अब्दुल कादिर की याद आ गई, अब्दुल कादिर ने ही दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर को जब वह पाकिस्तान में थे तब ट्रेनिंग दी थी. ताहिर का एक्शन भी अब्दुल कादिर की याद दिलाता था. शाहीन ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट, उस्मान कादिर ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद वसीम ने भी 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
इस टी-20 मुकाबले के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का सफल आयोजन हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई थी, इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेला, ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 1-0, पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 और ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 मुकाबला अपना नाम किया.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.