
Pak Vs Aus: कराची की पिच पर खड़े हो रहे थे सवाल, वहां पाकिस्तान ने कर दिया कमाल, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर
AajTak
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के शानदार शतक की बदौलत मेजबान टीम ने कराची टेस्ट में दमदार वापसी की है. मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 314 रन बनाने होंगे.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak Vs Aus) के बीच कराची में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) के सामने 506 रनों का टारगेट रखा था और दो दिन का वक्त मैच में बचा था. टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और अब्दुल्ला शफीक की दमदार बल्लेबाजी ने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया. दोनों ही खिलाड़ी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद हैं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शतक भी जड़ चुके हैं. पाकिस्तान का स्कोर चौथे दिन के स्टम्प तक 192/2 है, उसे आखिरी दिन जीत के लिए 314 रनों की जरूरत है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 102, अब्दुल्ला शफीक 71 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 506 का टारगेट दिया, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को शुरुआती झटके लग गए. पारी के छठे ओवर में इमाम उल हक (1 रन) और 23वें ओवर में अजहर अली (6 रन) बनाकर आउट हो गए. ऐसे में मेजबान टीम के सामने संकट था कि किस तरह मैच को बचाया जाए.
60 ओवर खेल चुकी है दोनों की जोड़ी
इसी के बाद बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक के बीच दमदार साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ी अभी तक 60 ओवर खेल चुके हैं और 171 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. बाबर आजम ने अभी तक अपनी 102 रनों की पारी में 197 बॉल खेली हैं, जबकि अब्दुल्ला ने 71 बॉल के लिए 226 बॉल खेल ली हैं.
कराची की जिस पिच को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, वहां पर पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी का ऐसा नज़ारा पेश किया जिससे हर कोई हैरान है. ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाजों की भी इस जोड़ी के सामने बिल्कुल भी नहीं चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल स्वेपसन ने कुल 52 ओवर डाले हैं और किसी को भी विकेट नहीं मिला है.
जबकि नाथन लायन को 22 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट मिला है, कैमरुन ग्रीन भी 8 ओवर डालकर 1 विकेट ले चुके हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाए औ दूसरी पारी में 97 रन, दोनों ही पारियों को ऑस्ट्रेलिया ने घोषित किया था. पाकिस्तान की पहली पारी 148 पर सिमट गई थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.