
OPINION, T20 World Cup| द्रविड़ सर का प्रयोग 'तमाशा' बन गया... फिर खाली हाथ रह गई टीम इंडिया
AajTak
टीम इंडिया से बहुत सारी उम्मीदें थीं. रोहित ब्रिगेड टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी रेस में कायम थी... सिर्फ दो जीत बाकी थी, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार ने भारतीय टीम के सपने को तोड़ दिया. भारतीय टीम का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का अभियान थमते ही कई सवाल उठने लगे हैं. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा लगातार निशाने पर हैं...
T20 World Cup: India's debacle: आखिरकार... जिसका डर था वही हुआ. टीम इंडिया का किसी वैश्विक टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के दबाव में पिटने का सिलसिला जारी रहा. एडिलेड में 10 नवंबर को कुछ ऐसा हुआ जो असंख्य भारतीय प्रशंसकों को रुला गया. हद तो तब हो गई, जब भारतीय गेंदबाजों ने बिना कोई पराक्रम दिखाए इंग्लैंड की सलामी जोड़ी के आगे अपने हथियार डाल दिए और अंग्रेजों को टी20 विश्व कप-2022 के फाइनल का टिकट बिना लड़े ही तोहफे में दे दिया. वैश्विक टूर्नामेंट की बात करें तो पिछले 9 साल में यह छठी बार है, जब भारतीय टीम नॉकआउट चरण में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखना चाहते थे, पर ऐसा नहीं हुआ.
IND vs ENG Semi-Final: टीम इंडिया तो 'पावरप्ले' में ही हार गई थी
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल 10 विकेट से गंवाने के साथ ही वैश्विक खिताब की तलाश एक बार फिर अधूरी रह गई. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय अभियान का यह बेहद निराशाजनक अंत रहा, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान पर नाटकीय जीत के साथ हुई थी. नॉकआउट मुकाबले में रोहित ब्रिगेड टिक न सकी और उसे बटलर एंड कंपनी ने आसानी से अपना शिकार बनाया. दरअसल, भारतीय टीम पावरप्ले में ही हार गई थी. भारतीय बल्लेबाज पहले 6 ओवरों में सिर्फ 38/1 बना सके, जबकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बटलर और एलेक्स हेल्स ने 169 रनों का पीछा करते हुए 63/0 रन बना डाले थे.
क्लिक करें: 'बेदिली क्या यूं ही दिन गुजर जाएंगे..', टीम इंडिया के नाम एक फैन का खुला खत
... 'नॉकआउट का भूत' और टीम इंडिया का इससे पार न पाना
भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई. उसे चार अलग-अलग विरोधियों से मात खानी पड़ी है. जहां एक ओर 'मेन इन ब्लू' को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्रमश: 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने से रोका था, वहीं 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उसे वेस्टइंडीज ने मात दी थी. और अब इंग्लैंड ने उसे टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम पर 'नॉकआउट का भूत' इस कदर हावी है कि वह सेमीफाइनल का बाधा पार नहीं कर पाती है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल जीता था, जब उसने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में विराट कोहली की धमाकेदार नाबाद अर्धशतकीय पारी (72* रन, 44 गेंदों पर) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.