![OPINION| Cricket vs Weather: बारिश ने बिगाड़ा टी20 वर्ल्ड कप का चेहरा, कब काम आएगा छत वाला स्टेडियम?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/t20_wc_melbourne-sixteen_nine.jpg)
OPINION| Cricket vs Weather: बारिश ने बिगाड़ा टी20 वर्ल्ड कप का चेहरा, कब काम आएगा छत वाला स्टेडियम?
AajTak
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जारी है. टीमें सुपर-12 में जोर आजमाइश करती नजर आ रही हैं. साथ ही टीमों को बारिश से भी दो-दो हाथ करना पड़ रहा है. मैच रद्द होने की वजह से न सिर्फ टीमें परेशान हैं, बल्कि प्रशंसकों का जोश भी ठंड़ा पड़ रहा है. ऐसे में इंडोर क्रिकेट ही एकमात्र विकल्प हो सकता है.
Cricket vs Weather:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2022 में बारिश का 'खेल' जारी है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस वैश्विक टूर्नामेंट में बारिश जमकर खलल डाल रही है. हद तो तब हो गई, जब 28 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बारिश जीत गई और क्रिकेट हार गया. दरअसल, गुरुवार को यहां निर्धारित दोनों मुकाबले बिना कोई गेंद फेंके रद्द करने पड़े. पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत होनी थी, जबकि इसके बाद मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मुकाबला होना था. जाहिर है टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबलों का धुलना टीमों के लिए अच्छा नहीं है. बारिश टीमों का समीकरण बिगाड़ रही है.
मौजूदा वर्ल्ड कप में बारिश का खेल इतना असरदार साबित हो रहा है कि सुपर-12 में अब तक खेले गए 14 में से 4 मुकाबले धुल चुके हैं, इस दौरान एक मैच छोटा करना पड़ा, जबकि कई मैच देरी से शुरू हुए या बाधित हुए. यानी इस टूर्नामेंट में अब तक किसी एक टीम ने जितने मैच जीते नहीं हैं, उससे ज्यादा रद्द हो चुके हैं. अब जरा रद्द/बेनतीजा मैचों की फेहरिस्त पर नजर डालते हैं -
बारिश का चला 'खेल', रद्द हुए मुकाबले
28 अक्टूबर, 2022: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड- मेलबर्न, मुकाबला रद्द 28 अक्टूबर, 2022: न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान- मेलबर्न, मुकाबला रद्द 26 अक्टूबर, 2022: अफगानिस्तान vs आयरलैंड- मेलबर्न, मुकाबला रद्द 24 अक्टूबर, 2022: दक्षिण अफ्रीका vs जिम्बाब्वे- होबार्ट, बेनतीजा.
क्या होगा मेलबर्न का..? अब तक 3 मैच धुले
इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश की वजह से अब तक सबसे ज्यादा 3 मैच रद्द हुए हैं. गुरुवार को जब दोनों मैच धुल गए तो मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड की निराशा और उनकी प्रतिक्रिया गौर करने लायक है. उन्होंने कहा, 'जब मेलबर्न में बारिश हो रही है तो मुकाबलों को डॉकलैंड्स स्टेडियम (Docklands Stadium) में कराने का विकल्प है, लेकिन यह आईसीसी पर निर्भर करता है कि वह मैचों को इस स्टेडियम में शिफ्ट करती है या नहीं.' डॉकलैंड्स स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से लगभग 5 किमी की दूरी पर है. इस स्टेडियम में छत की सुविधा मौजूद है यानी बारिश के आने पर भी यहां मुकाबला जारी रह सकता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.